IND vs SA, ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर 2025 से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. टेस्ट श्रृंखला में साउथ अफ्रीका ने 2-0 से भारत को करारी हार थमाई. अब वनडे सीरीज में टीम इंडिया का लक्ष्य बदला लेना होगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है, वहीं गिल की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे. साउथ अफ्रीका से पार पाना आसान नहीं होगा और इसके पीछे 5 बड़े कारण हैं.
1. टीम का आत्मविश्वास
साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को बुरी तरह हराया. पहले मैच में जहां भारतीय टीम 124 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई, तो वहीं दूसरे मैच में 408 रनों से हार मिली. ऐसे में टीम इंडिया का आत्मविश्वास काफी नीचे होगा और इसी का फायदा साउथ अफ्रीका को मिल सकता है.
---विज्ञापन---
2. शुभमन गिल की कमी
शुभमन गिल पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण वनडे बल्लेबाजों में से एक हैं. उनका चोटिल होने के कारण बाहर रहना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. उनकी गैरमौजूदगी में टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी क्रम संघर्ष करता हुआ नजर आया था. वनडे में अब टीम को उनकी कमी खल सकती है.
---विज्ञापन---
3. साउथ अफ्रीका का भारत पर दबदबा
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच अब तक वनडे अंतर्राष्ट्रीय में 94 मैच हुए हैं. इसमें से 51 में साउथ अफ्रीका और 40 में भारत की जीत हुई है. उनके बीच तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. साफ तौर पर साउथ अफ्रीका का पलड़ा वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ भारी है.
ये भी पढ़ें:- स्मृति मंधाना से शादी टलने के बाद पलाश मुच्छल की मां ने तोड़ी चुप्पी, अफवाहों के बीच कहा- वो तकलीफ में…
4. केएल राहुल पर कप्तानी का दबाव
शुभमन गिल चोटिल होने के कारण बाहर हैं और इसी कारण केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने 12 वनडे मुकाबलों में भारत की कप्तानी की है और 8 में जीत दर्ज की. राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया जनवरी 2022 में हुई वनडे सीरीज 3-0 से हारी थी. अब फिर से राहुल कप्तानी करेंगे और उनपर पिछली हार का बदला लेने का दबाव होगा.
5. रोहित-विराट पर निर्भरता कायम
वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में रोहित और विराट ने जब अच्छा प्रदर्शन किया, तभी टीम को जीत मिली. अब अगली श्रृंखला में गिल और श्रेयस अय्यर नहीं होंगे. ऐसे में रोहित और विराट पर टीम पूरी तरह निर्भर करेगी. साउथ अफ्रीका से पार पाना आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच होगा शुभमन गिल का शानदार कमबैक! इस दिन मैदान पर बिखेरेंगे जलवा?