TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पीएम मोदी की हुई 14 साल के वैभव सूर्यवंशी से खास मुलाकात, राष्ट्रीय अवॉर्ड मिलने के बाद फोटो वायरल

Vaibhav Suryavanshi Meets PM Modi: हाल ही में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट जगत में अपने प्रदर्शन से तहलका मचा रहे हैं. इसी वजह से उन्हें हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से एक खास अवॉर्ड मिला था. अब वैभव सूर्यवंशी की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई और इससे जुड़ी खास फोटो भी सामने आ रही है.

वैभव ने की पीएम मोदी से मुलाकात

Vaibhav Suryavanshi Meets PM Modi: भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी लगातार फैंस के बीच चर्चाओं में रहते हैं. सूर्यवंशी मात्र 14 साल के हैं और पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी के दम पर नाम कमा रहे हैं. इसी वजह से हाल ही में उन्हें नई दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वैभव के लिए ये बेहद खास मौका था और इसे पीएम मोदी ने बेहद स्पेशल बना दिया. उन्होंने वैभव से खास मुलाकात की और उनके बीच बातचीत भी हुई.

वैभव सूर्यवंशी को मिला पीएम मोदी से मुलाकात का मौका

5 से 18 साल के बच्चों को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाता है. ये बच्चों को मिलने वाला भारत का सबसे बड़ा सिविलियन अवॉर्ड है. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी जिस तरह से लगातार क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं, उनका नाम लिस्ट में आना लगभग तय नजर आ रहा था. उन्हें नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में 26 दिसंबर को बुलाया गया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. 19 अन्य बच्चों को भी ये खिताब मिला और पीएम मोदी ने सभी से मुलाकात की. उनकी इसी बीच वैभव सूर्यवंशी से भी भेंट हुई. इसी की तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं.

---विज्ञापन---

क्रेडिट: @NarendraModi/YT (PTI फोटो)

ये भी पढ़ें:- कंगाली के दौर में बर्बाद हो रहा अमेरिकी क्रिकेट, वर्ल्ड कप से पहले टल गया दौरा! भारतीय मूल के इन क्रिकेटर्स का क्या होगा?

---विज्ञापन---

2025 में वैभव सूर्यवंशी रहे चर्चा का विषय

जब गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीय क्रिकेटर्स की बात आती है, तो लोगों को लगता है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा या एमएस धोनी का नाम आएगा. हालांकि, 2025 में वैभव सबसे ज्यादा गूगल सर्च किए जाने वाले प्लेयर रहे. जब इस बात का खुलासा हुआ, तो फैंस एकदम हैरान रह गए. बिहार के मोतिहारी के रहने वाले लेफ्ट हैंड बल्लेबाज वैभव ने अपने प्रदर्शन से कमाल कर दिया. इसी कारण वो लगातार चर्चा का विषय रहते हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने आखिरी VHT मैच में मचाया तहलका

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच हुआ. इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने धमाल मचाया. उन्होंने 84 गेंदों का सामना करते हुए 190 रन बनाए. उन्होंने 226.19 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 16 चौके एवं 15 छक्के जड़े. वैभव सूर्यवंशी लिस्ट A क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. वैभव ने इसके पहले अंडर 19 एशिया कप में तहलका मचाया.

ये भी पढ़ें:- बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन भी विवाद, स्लिप में रूट ने लिया ‘क्लोज कैच’, लाबुशेन को आउट देने पर थर्ड अंपायर पर उठे सवाल


Topics:

---विज्ञापन---