12th Fail Director Vidhu Chopra Son Agni Chopra Century: 12वीं फेल के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा खूब सुर्खियों में है। 12वीं फेल फिल्म ने सफलता के आसमान को छूआ है। ऐसे में विधु विनोद चोपड़ा इस फिल्म के हिट होने के जश्न में डूबे ही थे कि उनके बेटे अग्नि चोपड़ा ने इस खुशी को दोगुना कर दिया। अग्नि ने शतकीय पारी के साथ रणजी में डेब्यू किया था। उन्होंने मिजोरम की तरफ से खेलते हुए डेब्यू मैच में ही 258 रन जड़ दिए थे। अब अग्नि के बल्ले ने एक बार फिर आग उगली है। अग्नि चोपड़ा ने नागालैंड के खिलाफ धुआंधार शतक ठोक डाला है। उन्होंने इस मैच की पहली इनिंग में 164 रनों की पारी खेली है। खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बैक टू बैक शतक जड़कर क्रिकेट की पिच पर अपनी प्रतिभा साबित की है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ईशान किशन के बदले तेवर! टीम में जगह नहीं मिलने से उठा सकते हैं बड़ा कदम
मिजोरम और नागालैंड के बीच मुकाबला अभी भी खेला जा रहा है। अग्नि चोपड़ा सिक्किम के खिलाफ भले ही टीम को जीत नहीं दिला सके थे, लेकिन नागालैंड के खिलाफ मुकाबला मिजोरम की पकड़ में है। अब उनकी टीम इस मुकाबले में काफी आगे है। इस मैच में नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए थे। इसके जवाब में मिजोरम ने 356 रन बनाए, जिसमें अकेले अग्नि चोपड़ा के बल्ले से 164 रन निकले। अब नागालैंड एक बार फिर से बल्लेबाजी कर रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नागालैंड का स्कोर 48 रन पर एक विकेट है। मिजोरम को यहां से मुकाबला अपने नाम करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आनी चाहिए। अग्नि चोपड़ा ने जिस तरह से क्रिकेट की पिच पर अपनी प्रतिभा दिखाई है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में वह कुछ बड़ा करके दिखाएंगे।