Pakistan Cricket Team के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को लेकर भारतीय क्रिकेट अंपायर अनिल चौधरी ने बड़ा चौंकाने वाला बयान दिया है। अनिल चौधरी ने अपने बयान में कहा है कि वो अपने साथी अंपायर्स को पाकिस्तान के इस विकेटकीपर बल्लेबाज से सावधान रहने के लिए भी कहते हैं। मोहम्मद रिजवान मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने नाबाद 171 रन की पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस बीच भारतीय क्रिकेट अंपायर का ये बयान उन्हें कतई रास नहीं आएगा।
क्या बोले अंपायर अनिल चौधरी
भारतीय क्रिकेट अंपायर अनिल चौधरी ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को लेकर अपने विचार रखे हैं। एक पॉडकास्ट से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का ये विकेटकीपर स्टंप के पीछे कबूतर की तरह उछलता है। इस विकेटकीपर से सावधान रहने के लिए उन्होंने अपने साथी अंपायरों को भी आगाह किया हुआ है।
एशिया कप को किया याद
अंपायर अनिल चौधरी ने यूट्यूब पर '2 स्लॉगर्स' पॉडकास्ट पर ये बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि विकेटकीपरों को झूठी अपील को लेकर वो अपने साथी अंपायरों को आगाह करते रहते हैं। अनिल चौधरी ने आगे कहा कि उन्होंने पिछले साल एशिया कप में अंपायरिंग की थी। यहां मोहम्मद रिजवान मैच खेल रहे थे। वो हर गेंद पर चिल्लाता रहता है। उन्होंने दूसरे अंपायर को भी आगाह किया कि मोहम्मद रिजवान क्या कर रहा है। एक पल ऐसा भी आया जब दूसरा अंपायर उनकी अपील मानने के करीब था, लेकिन अचानक उसे मेरे शब्द याद आ गए और उसने इसे ठुकरा दिया।
ये भी पढ़ें: KKR ने मुंबई इंडियंस के इस दिग्गज खिलाड़ी को दिया कप्तान बनने का ऑफर, चौंकाने वाला है नाम