TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

मैच के बीच आखिर क्यों छोड़ा टीम का साथ? फूट-फूटकर रोए लियोनल मेसी; देखें Video

Copa America 2024: अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के फाइनल में कोलंबिया को हराया। फाइनल मैच को दौरान लियोनस मेसी को चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था, जिसके बाद मेसी को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया था।

lionel messi
Copa America 2024: दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में कोलंबिया को हरा दिया है। फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने 1-0 से जीतकर 16वीं बार खिताब पर कब्जा किया है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। वहीं इस मैच के दौरान अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मेसी फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए। वहीं रोने से पहले मेसी मैच को बीच में छोड़कर मैदान से बाहर चले गए थे, जिसकी बड़ी वजह भी सामने आई है।

आखिर क्यों रोए थे मेसी?

इस मैच के दूसरे हाफ में मेसी चोटिल हो गए थे। चोट इतनी गहरी थी कि मेसी बीच मैदान में लौटकर दर्द से कराहते हुए दिखाई दिए थे। चोट लगने के बाद मेसी के लिए आगे खेलना मुश्किल हो रहा था, जिसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा। मेसी को दाहिने पैर के एंकल में चोट लगी थी। मेसी के चोटिल होकर बाहर जाने के बाद अर्जेंटीना ने निकोलस गोंजालेज को सबस्टिट्यूट खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतारा था। ये भी पढ़ें:- अर्जेंटीना ने जीता 16वां कोपा अमेरिका खिताब, जीत के साथ इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास इसके बाद मेसी को बाहर बेंच पर बैठकर रोते हुए देखा गया। इस दौरान उनके पैर पर आइस पैक भी बांधा गया था। हालांकि कुछ समय के बाद जब उनके पैर का दर्द ठीक हुआ तो मेसी मैदान पर वापस आ गए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

अर्जेंटीना ने 1-0 से जीता मैच

कोपा अमेरिका के फाइनल मैच को अर्जेंटीना ने 1-0 से जीतकर 16वीं बार इस खिताब को अपने नाम किया। इस मैच में 111 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ था, इसके बाद 112वें मिनट में अर्जेंटीना की तरफ से लौटरो मार्टिनेज ने गोल किया और अर्जेंटीना ने मैच को जीत लिया। ये भी पढ़ें:- Euro 2024 Final: स्पेन की ऐतिहासिक जीत, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम ये भी पढ़ें:- अर्जेंटीना ने जीता 16वां कोपा अमेरिका खिताब, जीत के साथ इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास


Topics:

---विज्ञापन---