Chris Wood Video: क्रिकेट मैदान पर जब दो टीमें आमने-सामने होती है तो दोनों टीमें जीतने के लिए पूरा दमखम दिखाती है। वहीं गेंदबाज कुछ भी करके विपक्षी बल्लेबाज का विकेट लेने का कोशिश करता है। लेकिन सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक गेंदबाज ने खेल भावना दिखाते हुए क्रीज पर गिरे चोटिल बल्लेबाज को रन आउट नहीं किया। इस वीडियो को क्रिकेट प्रेमी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
टी20 ब्लास्ट 2024 लीग से सामने आया वीडियो
टी20 ब्लास्ट 2024 लीग में हैम्पशायर और केंट के बीच खेले गए मैच में दर्शकों को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। इस मैच का आखिरी ओवर क्रिस वुड कर रहे थे, जिनकी एक गेंद पर जॉय एविसन ने तेज तर्रार शॉट मारा। शॉट लगने के बाद नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज मैथ्यू पार्किंसन रन लेने के लिए दौड़ पड़े थे लेकिन गेंद उनको जा लगी। गेंद लगने के साथ ही मैथ्यू पार्किंसन आधी क्रीज में गिर गए।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: अगर रोहित-विराट आते हैं ओपनिंग, तो नंबर 3,4,5 पर कौन कर सकता है बल्लेबाजी
ऐसे में क्रिस वुड उनको आसानी से रन आउट कर सकते थे लेकिन उन्होंने अपनी खेल भावना को दिखाते हुए मैथ्यू पार्किंसन को रन आउट नहीं किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई क्रिस वुड की जमकर तारीफ कर रहा है। इस मैच में क्रिस वुड ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।