TrendingHathras StampedeT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

IVPL में लौटे क्रिस गेल, सुरेश रैना की टीम से हुई कांटे की टक्कर; यूनिवर्स बॉस ने ठोके 10 छक्के

Chris Gayle hit 10 Sixes : इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के बल्ले से दमदार पारी देखने को मिली। गेल ने सुरेश रैना की कप्तानी वाली वीवीआईपी उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक पारी में 10 छक्के जड़ दिए। जिसके दम पर क्रिस गेल वाली टीम ने सुरेश रैना की टीम को 45 रन से हरा दिया।

Edited By : Aman Sharma | Updated: Feb 26, 2024 19:54
Share :
Chris Gayle (Image Credit 'X')

IVPL Chris Gayle Hits 10 Sixes Against Suresh Raina : इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में छठा मुकाबला ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। तेलंगाना टाइगर्स और वीवीआईपी उत्तर प्रदेश बीच में यह मैच खेला गया था। इस मैच यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का बल्ला जमकर बरसा और देखते ही देखते उन्होंने एक पारी में 10 छक्के जड़ दिए। उनकी यह पारी देखने के बाद फैंस काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने सोमवार को पहले मैच में तेलंगाना टाइगर्स के खिलाफ 56 गेंदों पर 139 रन की धुआंधार पारी खेली और टीम को 45 रन से शानदार जीत दिलाई।

क्रिस गेल ने खेली विस्फोटक पारी 

इस मैच पर सभी की नजरें थीं क्योंकि इसमें दुनिया के यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने आईवीपीएल में पहली बार एंट्री मारी। उनका फैंस ने जोरदार स्वागत किया। गेल ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी की और आते ही 46 गेंद पर ताबड़तोड़ 94 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और 10 छक्के लगाए। मगर उनकी यह पारी बेकार हो गई और उनकी टीम तेलंगाना टाइगर्स फिर भी हार गई। वीवीआईपी उत्तर प्रदेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर ताबड़तोड़ 269 रन की पारी खेली थी। जवाब में तेलंगाना टाइगर्स की टीम गेल की शानदार पारी के बावजूद 224 रन ही बना सकी।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वीवीआईपी उत्तर प्रदेश को भानु सेठ के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसकी बाद अंशुल कपूर और पवन नेगी ने 182 रन की शानदार पार्टनरशिप की। कपूर ने 45 गेंद पर ताबड़तोड़ 71 रन बनाए और नेगी ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 16 चौके और 8 छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: ‘कर लो एंटरटेनमेंट…,’ बैजबॉल पर वीरू का वार, सहवाग ने अंग्रेजों के लिए मजे

शानदार साझेदारी के बाद अंशुल कपूर और पवन नेगी का विकेट जरूर गिरा लेकिन इससे टीम को खास फर्क नहीं पड़ा। आखिरी में कप्तान सुरेश रैना ने 13 गेंद पर 27 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 269 तक पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रांची में जीत के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, इशारों-इशारों में हार्दिक और ईशान को सुनाया!

270  रन का मिला था लक्ष्य

270 रन का विशाल लक्ष्य चेज करने उतरी तेलंगाना टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में ही एसएस भरत कुमार का विकेट गिर गिया। इसके बाद टीम के रन तो बने लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट भी गिरते रहे। 12 पर टीम का पहला विकेट गिरा था और 58 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। पॉवरप्ले में ही आधी टीम आउट हो चुकी थी। मगर क्रिस गेल एक छोर संभाले रहे और उन्होंने छक्कों की बौछार जारी रखी। इसके बाद स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन हो गया।

फिर जब गेल का विकेट गिरा उसके बाद तेलंगाना के लिए लक्ष्य मुश्किल लगने लगा था। आखिरी ओवर में असंभव 54 रन चाहिए थे। यूपी के गेंदबाजों ने तेलंगाना को 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन के टोटल पर रोका। अब वीवीआईपी उत्तर प्रदेश की टीम बुधवार को अपने चौथे मुकाबले में मुंबई चैंपियंस का सामना करेगी। वहीं तेलंगाना टाइगर्स की टीम मंगलवार को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स का सामना करेगी।

First published on: Feb 26, 2024 07:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version