Chinnaswamy Stadium Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 17 सालों के इंतजार के बाद आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। खिताब जीतने के बाद फ्रेंचाइजी जश्न मनाने के लिए वापस अपने अगर बेंगलुरु पहुंची थी। जहां पर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खिलाड़ियों को सम्मानित होना है। इस सम्मान समारोह के पहले ही चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। अब इस स्टेडियम के कैपेसिटी के बारे में चर्चा शुरु हो गई है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की क्षमता
साल 1969 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बना था. इस स्टेडियम का दूसरा नाम कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भी है। जिसकी क्षमता लगभग 40 हजार है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इसे अपना होम ग्राउंड बनाया है। आरसीबी की जीत के बाद टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया की अपने फैंस को ट्रिब्यूट देने के लिए सभी खिलाड़ी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचने वाले थे। खिलाड़ियों के स्टेडियम पहुंचने से पहले ही मैदान के बाहर भगदड़ जैसा माहौल बना। खबरों की माने तो अब तक 3 लोग की मौत इस भगदड़ में हो चुकी है।
---विज्ञापन---
खिलाड़ियों को वापस लौटना पड़ा होटल
स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। वहीं इससे ज्यादा लोग स्टेडियम के बाहर नजर आ रहे थे। इसी दौरान स्टेडियम के एक गेट के बाहर फैंस स्टेडियम में घुसने का प्रयास करने लगे। इसी बीच वहां भगदड़ मच गया। हालांकि इस दौरान स्टेडियम के अंदर जश्न मनाया जाता रहा। घटना के बाद किसी तरह सभी खिलाड़ियों को वापस होटल भेज दिया गया है। वहीं फिलहाल अभी 15 लोगों के गंभीर घायल होने की खबरें हैं। हालांकि अभी इस घटना पर पुलिस का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: अचानक कैंसिल की विक्ट्री परेड, मेन गेट पर उमड़ी भीड़… चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसे मची भगदड़?