---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह ना मिलने पर सामने आया सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन, जताया इस बात का दुख

Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारत को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Jan 21, 2025 20:52
Share :

Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। इस बार टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। वहीं, टीम में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है। सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान भी हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में ना चुने जाने पर उनका रिएक्शन सामने आया है।

सूर्यकुमार यादव ने कही ये बात

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें टीम में शामिल न किए जाने से दुख हुआ? जिसका जवाब देते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, “इससे मुझे दुख क्यों होगा? अगर मैं अच्छा करता तो मैं चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में होता। अगर मैं अच्छा नहीं करता हूं तो मुझे इसे स्वीकार करना होगा। साथ ही अगर आप टीम को देखेंतो यह वास्तव में अच्छी लग रही है। जो भी टीम में हैं,वे सभी अच्छे प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए उस प्रारूप में और घरेलू क्रिकेट में भी अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।”

---विज्ञापन---

 

उन्होंने आगे कहा, “यह सोचकर दुख होता है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अगर मैंने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो मैं वहीं रहता। जिस भी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, वो उस टीम का हिस्सा हैं। वो उसके हकदार थे। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह और वापसी करने वाले मोहम्मद शमी किसी भी प्रतिद्वंद्वी के लिए घातक जोड़ीहैं।

बुमराह और शमी की तारीफ की

बुमराह और शमी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “उन्होंने एक साथ काफी क्रिकेट खेली है। वे अनुभवी गेंदबाज हैं। जब भी आप भारत के लिए खेलते हैं, तो यह एक अलग एहसास और भावना होती है। अतिरिक्त जिम्मेदारी में आपको खेलना अच्छा लगता है। उन्हें फिर से एक साथ गेंदबाजी करते देखना मजेदार होगा। जैसा कि हमने 2023 वनडे विश्व कप में देखा था। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की थी। उम्मीद है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी में भी वही गेंदबाजी देखेंगे।”

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान) विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Jan 21, 2025 08:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें