---विज्ञापन---

‘आप चैंपियंस ट्रॉफी में एक अलग रोहित शर्मा देखेंगे’, भारतीय कप्तान के समर्थन में उतरे गांगुली

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारत को अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Jan 21, 2025 19:29
Share :
Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अब एक महीने से कम का समय बचा है। पाकिस्तान इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। लेकिन भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे। भारत को इस टूर्नामेंट जीतने के दावेदारों में से एक माना जा रहा है। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच रोहित शर्मा के समर्थन में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उतर आए हैं।

‘अलग अवतार में दिखेंगे रोहित शर्मा’

गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) द्वारा आयोजित बंगाल अंडर-15 महिला खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के दौरान कहा, “रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर क्रिकेट में शानदार खिलाड़ी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने के बाद आप एक अलग रोहित शर्मा देखेंगे।”

---विज्ञापन---

 

रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पांचवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2013-2017 के बीच 53.44 की औसत और 82.50 की स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 123 है।

‘भारत चैंपियंस ट्रॉफी का दावेदार है’

गांगुली ने कहा, ” 50 ओवरों और टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावेदारों में से एक है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट ऐसी चीज है जिस पर उन्हें काम करना होगा, खासकर जब वो विदेशों में खेलने जाते हैं। उन्हें लाल गेंद, सीमिंग और स्विंगिंग पिचों पर बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी।

उन्होंने आगे कहा,”मैंने हमेशा कहा है कि अगर आप घर से बाहर टेस्ट की पहली पारी में 350-400 रन बनाते हैं, तो आप टेस्ट मैच जीतने की स्थिति में आ जाते हैं। लेकिन अगर आप 200 से कम रन पर आउट हो रहे हैं, तो आप हमेशा पिछड़ जाते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Jan 21, 2025 07:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें