Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला यूएई में करवाने का फैसला ले लिया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, आईसीसी की हाल ही में हुई एक वर्चुअल मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के सभी मैच और सेमीफाइनल, फाइनल को यूएई में कराने की फुल प्लानिंग की जा रही है। यानी एशिया कप की तरह ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को भी हाइब्रिड मॉडल में कराने की तैयारी कर रहा है।
यूएई में खेलेगी टीम इंडिया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी की ओर से बड़ा झटका लगने वाला है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में कराने की पूरी तैयारी में है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया अपने सभी मैच यूएई में खेल सकती है। वहीं, टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी आईसीसी यूएई में कराने की प्लानिंग कर रही है। आईसीसी की हाल ही में हुई वर्चुअल मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने का प्रस्ताव पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास भेजा गया है।
“We will not play any cricket with India in India if BCCI doesn’t send their team to Pakistan for 2025 Champions Trophy,” says Mohsin Naqvi 🇮🇳🇵🇰🔥🔥
Watch full video here 👇🏽👇🏽👇🏽https://t.co/IRGgyEW9xT pic.twitter.com/MRPm89KFir
---विज्ञापन---— Farid Khan (@_FaridKhan) November 28, 2024
आईसीसी के दो प्लान हैं तैयार
खबरों के अनुसार, आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दो प्लान तैयार किए हैं। पहले प्लान के मुताबिक 15 मैचों में से भारत के ग्रुप स्टेज के तीन मुकाबले और सेमीफाइनल-फाइनल का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाएगा। वहीं, अगर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाती है, तो इस स्थिति में टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मैच पाकिस्तान में ही खेला जाएगा।
पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई के इस फैसले का पीसीबी ने जमकर विरोध किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना था कि टूर्नामेंट का आयोजन इस बार पाकिस्तान में ही होगा। पीसीबी ने भारत के पाकिस्तान ना आने पर टूर्नामेंट से हटने की धमकी तक दे डाली थी। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।