---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: ‘ये मेरा आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट..’ धाकड़ खिलाड़ी के बयान से मची सनसनी

Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। खिलाड़ी का मानना है कि ये उनका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Feb 28, 2025 09:18
rassie van der dussen
rassie van der dussen

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की जंग अब काफी रोमांचक हो चली है। फिलहाल ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, इसके अलावा ग्रुप-बी से अभी तक किसी टीम ने क्वालीफाई नहीं किया है। साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमों के बीच सेमीफाइनल की जंग छिड़ी है। इस बीच साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज ने अपने बयान से फैंस को हैरान कर दिया है। इस खिलाड़ी का मानना है कि ये उनका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है।

रासी वान डेर डुसेन का बड़ा बयान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रासी वान डेर डुसेन साउथ अफ्रीका के लिए खेल रहे हैं। पिछले मैच में इस बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं अब रासी वान डेर डुसेन ने कहा कि “यह निश्चित रूप से संभव है कि यह मेरा आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो। यह बहुत अच्छी बात है कि इतने सारे युवा खिलाड़ी सामने आ रहे हैं, जो वाकई अच्छा खेल रहे हैं। ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ी बाहर बैठे हैं। मैं इस संभावना से अनजान नहीं हूं कि अगर मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं करता हूँ तो कोई मेरी जगह नहीं लेगा।” रासी वान डेर डुसेन 36 साल के हो गए हैं ऐसे में लग रहा है कि उन्होंने संन्यास लेने का मन बना लिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- CT 2025: न मैक्सवेल, न ट्रेविस हेड, अफगानिस्तान को इस मैच विनर से रहना होगा सावधान

इंग्लैंड से होगा अगला मुकाबला

फिलहाल साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक ही मैच खेला है, दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। फिलहाल 3 अंक के साथ अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। अब साउथ अफ्रीका का अगला मैच इंग्लैंड के साथ होगा।

रासी वान डेर डुसेन का करियर

रासी वान डेर डुसेन ने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए 18 टेस्ट, 69 वनडे और 50 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 905 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है। वनडे क्रिकेट में रासी ने 2516 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा टी20 में उन्होंने 1257 रन बनाए थे, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल है।

ये भी पढ़ें:- CT 2025: ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच रद्द हुआ तो क्या होगा, सेमीफाइनल में किसकी होगी एंट्री?

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Feb 28, 2025 09:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें