Champions Trophy 2025 Points Table: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम अपनी जगह बना चुकी है। हालांकि, ग्रुप-बी से अभी तक कोई भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होना था लेकिन बारिश के चलते मैच को रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने के चलते दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट्स भी दिया गया। वहीं ये मैच रद्द होने के चलते अब ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल अब काफी रोमांचक हो चली है। ग्रुप-बी की चारों टीमों के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है।
ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल
ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका की टीम पहले पायदान पर बनी हुई है। साउथ अफ्रीका के मैच हो चुके हैं जिसमें से मैच में टीम ने जीत हासिल की थी, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है। फिलहाल साउथ अफ्रीका के 3 अंक हो गए हैं। इसके अलावा टीम का नेट रनरेट +2.140 है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे पायदान पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के भी 3 अंक हो गए हैं। कंगारू टीम का नेट रनरेट +0.475 है। इंग्लैंड की टीम तीसरे और अफगानिस्तान की टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है।
ग्रुप-बी में आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अभी तक 1-1 मैच खेले हैं। अभी तक इंग्लैंड और अफगानिस्तान का जीत का खाता नहीं खुला है। दोनों टीमों को अपनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की पहली जीत की तलाश है। इस मैच को जीतकर दोनों टीम सेमीफाइनल की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगी।