TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

CT 2025: PCB की बढ़ी टेंशन, सामने खड़ी हुई सबसे बड़ी चुनौती

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन खुद मेजबान टीम पांच दिन के अंदर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। पाकिस्तान टीम के […]

Pakistan Cricket
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन खुद मेजबान टीम पांच दिन के अंदर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। पाकिस्तान टीम के लिए अब पीसीबी को स्पॉन्सर जुटाना एक बड़ी चुनौती बन सकता है।

पाकिस्तान टीम की ब्रांड वैल्यू पर पड़ेगा असर

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ पहुंची थी। इसके देखकर पाकिस्तान क्रिकेट के अधिकारी भी काफी उत्साहित थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसको लेकर पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के बाकी बचे मैचों के लिए दर्शकों की भीड़ स्टेडियम में आती रहे, अब ये बड़ी चुनौती होने वाली है, क्योंकि पाकिस्तान 29 साल आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। ये भी पढ़ें:-  चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद PCB ने लिया बड़ा फैसला, हेड कोच आकिब जावेद की कर दी छुट्टी! आगे पीसीबी अधिकारी ने बताया कि सबसे बड़ी चिंता ये है कि भविष्य में क्रिकेट दीवानगी होने के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट को एक ब्रांड के रूप में बेचना उतना आसान नहीं होगा। पाकिस्तान क्रिकेट की ब्रांड वैल्यू पर भी बड़ा असर पड़ने वाला है।

सेमीफाइनल की रेस से बाहर पाकिस्तान

पाकिस्तान ने 2 मैच खेले हैं और टीम को दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और दूसरे मैच में टीम इंडिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कीवी टीम की बांग्लादेश पर जीत के बाद पाकिस्तान की टीम आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ये भी पढ़ें:- एशेज से पहले बड़े टूर्नामेंट से बाहर हुए Ben Stokes, वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए लिया फैसला


Topics:

---विज्ञापन---