India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान को हर हाल में जीतना जरूरी हो गया है, जो उतना आसान नहीं होने वाला है। अब पाकिस्तान पर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल पाकिस्तान की टीम सबसे आखिरी पायदान पर बनी हुई है।
क्या सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान?
पाकिस्तान की टीम ग्रुप-ए में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ मौजूद है। हर एक टीम को अपने ग्रुप वाली टीमों के साथ 1-1 मैच खेलना है। हर टीम के लिए सभी मैच काफी अहम है एक हार भी टीम को सेमीफाइनल की रेस से दूर ले जा सकती है। अगर आज पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ हार जाती है तो वो पूरी तरह से सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। इसके अलावा अगर पाकिस्तान जीत जाता है तो उसकी उम्मीदें बनी रहेगी। ऐसे में आज ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो का है।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: महामुकाबले से पहले लाइव शो में वसीम अकरम ने उड़ाया विराट का मजाक, देखें VIDEO वायरल
सेमीफाइनल में जाएगी टॉप-2 टीमें
चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। जिनको 4-4 के 2 ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश, जबकि ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को रखा गया है। ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर बनी हुई है। इसके अलावा भारतीय टीम दूसरे, बांग्लादेश तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर बनी हुई है।
फखर जमान हो चुके हैं बाहर
पाकिस्तान की टीम को फखर जमान के टूर्नामेंट से बाहर होने पर बड़ा झटका लगा है। फखर जमान की टीम इंडिया के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड है, पिछली बार इस खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत के खिलाफल शतक लगाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ नई प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने वाली है।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: जीत के बाद भी टॉप पर नहीं पहुंची ऑस्ट्रेलिया, बाहर हो सकती है 4 टीमें