भारत ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से शुभमन गिल ने 129 गेंदों में 121 रन बनाए। उनके अलावा रोहित शर्मा के बल्ले से 41 रन निकले। भारत ने 46.3 ओवर में 231/4 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Champions Trophy 2025 IND vs BAN Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी को मैच खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और टीम ने 49.4 ओवर में 228/10 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। भारत की ओर से शमी ने पांच विकेट झटके, जबकि शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली।
इस मैच से जुड़ी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं।
गिल ने 124 गेंदों में 99 रन बनाकर भारत को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया है।
भारत का चौथा विकेट गिर गया है। अक्षर पटेल आठ रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रिशाद हुसैन ने आउट किया।
शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर इस मैच में निराशाजनक पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 17 गेंदों में 15 रन बनाए। क्रीज पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने उतरे हैं। भारत का स्कोर 27.33 ओवर में 133/3 है।
शुभमन गिल ने 69 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए। 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 122/2 है। गिल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2 अर्धशतक बनाने के अलावा 1 शतक भी बनाया था। वहीं अब गिल अब चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में अर्धशतक बनाकर बता चुके हैं कि वह किस तरह की फॉर्म में हैं।
22.4 ओवर में विराट कोहली ने टीम इंडिया का साथ छोड़ दिया। वह 38 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन की राह लौट गए। भारतीय टीम का स्कोर 22.4 ओवर के बाद 112/2 है। क्रीज पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
20 ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने 101/1 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 32 गेंद पर 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं, जबकि गिल 52 गेंदों में 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।
36 गेंदों में 41 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट हुए। रोहित ने इस दौरान शानदार बल्लेबाजी की और भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। भारत का स्कोर 9.5 ओवर में 69/1 है। क्रीज पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने 11 हजार वनडे रन पूरे कर लिए। वह सबसे तेज 11 हजार वनडे रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए।
सबसे कम पारियों में 11 हजार वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी
222 विराट कोहली261 रोहित शर्मा276 सचिन तेंदुलकर286 रिकी पोंटिंग288 सौरव गांगुली
भारत को ये मैच जीतने के लिए 229 रन बनाने होंगे। भारत की ओर से शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए और एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह आईसीसी टूर्नामेंट के 'बादाशाह' हैं। बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रनों पर सिमट गई
जहां इस मैच में बांग्लादेश 35 रन पर ही अपने 5 मुख्य बल्लेबाजों को खो चुकी थी। वहीं दूसरी ओर तौहीद ने हिम्मत नहीं हारी और बांग्लादेश के लिए सैकड़ा जमा दिया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तौहीद ने 114 गेंदों में 100 रन बना दिए। बांग्लादेश का स्कोर 48.2 ओवर के बाद 228/10 है।
विकेट नाम मैच
72* - मोहम्मद शमी (33 मैच)
65 - रवीन्द्र जड़ेजा (62 मैच)
68- जसप्रीत बुमरा (43 मैच)
65 - रवीन्द्र जड़ेजा (62 मैच)
59 - रविचंद्रन अश्विन (43 मैच)
46.2 ओवर में तंजीम हसन साकिब बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
रिशाद 12 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 2 छक्के के अलावा 2 चौके अपने नाम किए। 45.3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 214/7 है। क्रीज पर तंजीम हुसैन बल्लेबाजी करने आए हैं।
42.4 ओवर में मोहम्मद शमी ने जाकेर अली को आउट किया। जाकेर 114 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। इस विकेट के साथ शमी ने अपना 200वां वनडे इंटरनेशनल विकेट पूरा किया। 45 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 212/6 है।
36वें ओवर में जाकेर अली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके अलावा 37वें ओवर में तौहीद ने भी अपना पचासा पूरा कर लिया। इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 100 रनों की साझेदारी भी कर ली। बांग्लादेश का स्कोर 36.2 ओवर के बाद 140/5 है।
28.1 ओवर में जाकेर अली ने 1 रन लेकर बांग्लादेश का स्कोर 100 पर पहुंचाया। जाकेर और तौहीद अच्छी बल्लेलबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेश जहां 35 रनों पर ही अपने 5 बल्लेबाजों को खो चुकी थी तो वहीं दूसरी ओर जाकेर और तैहीद ने मिलकर पारी को संभाला।
21 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। बांग्लादेश 83/5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है। जाकेर अली 41 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि तौहिद ह्रिदोय 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी है। उन्होंने पहले तंजीद हसन को चलता किया और इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को भी पवेलियन की राह दिखाई।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम को तीसरी सफलता दिलाते हुए मेहदी हसन मिराज को पवेलियन भेजा। उन्होंने इस दौरान पांच रन बनाए।
बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिर चुका है। नजमुल हुसैन शान्तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। हर्षित राणा ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है। बांग्लादेश का स्कोर 2/2
बांग्लादेश को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग चुका है। मोहम्मद शमी ने सौम्या सरकार को पवेलियन भेजा। बांग्लादेश का स्कोर 1/1
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। तंजीद और सौम्या सरकार ने पारी की शुरुआत की है। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।त
Our Playing XI for #banvind 👊Updates ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#teamindia |#championstrophy pic.twitter.com/pKwRfCt2MR
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला है।
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया अब गेंदबाजी करते हुए दिखाई देगी।
मैच के लिए दोपहर 2 बजे टॉस होगा। जबकि, भारतीय समयानुसार 2:30 बजे मैच शुरू होगा।
भारत और बांग्लादेश के मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स और जियोस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा दूरदर्शन पर भी मैच का लाइव प्रसारण होगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 41 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 32 और बांग्लादेश ने 8 मैच जीते हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और बांग्लादेश के मैच में बारिश की 25 फीसदी संभावना है।