India vs Australia Semifinal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है। ये मुकाबला दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। ये पहली बार नहीं है कि जब दोनों टीमें आईसीसी के टूर्नामेंट में नॉकआउट मैचों में आमने-सामने हैं। इससे पहले कई बार भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में हो चुका है।
नॉकआउट मैचों में किसका पलड़ा भारी?
आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 8 बार आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में हो चुकी है। जिसमें से 4 बार भारत और 4 बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है।
9वीं बार ये दोनों टीमें नॉकआउट मैच में आमने-सामने हैं। आखिरी बार टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। साल 2015 के बाद से टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी नॉकआउट मैचों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
साल
टूर्नामेंट
विजेता
1998
चैंपियंस ट्रॉफी
भारत
2000
चैंपियंस ट्रॉफी
भारत
2003
वनडे वर्ल्ड कप
ऑस्ट्रेलिया
2007
टी20 वर्ल्ड कप
भारत
2011
वनडे वर्ल्ड कप
भारत
2015
वनडे वर्ल्ड कप
ऑस्ट्रेलिया
2023
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
ऑस्ट्रेलिया
2023
वनडे वर्ल्ड कप
ऑस्ट्रेलिया
वनडे में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की आपस में भिड़ंत 151 मैचों में हुई है। जिसमें से कंगारू टीम ने 84 मैचों जीत हासिल की है। जबकि टीम इंडिया को 57 बार जीत हासिल हुई है। इसके अलावा 10 मैच को कोई नतीजा नहीं रहा। इसके अलावा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का सामना 18 बार हुआ है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैचों में बाजी मारी है तो वहीं भारतीय टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा था।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: रोहित शर्मा की फिटनेस पर पूर्व भारतीय का बड़ा बयान, आलोचकों की कर दी बोलती बंद