Champions Trophy 2025: तीन दिन बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। 19 फरवरी को पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, अब टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपनी तगड़ी बेइज्जती करा ली है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे है।
पाकिस्तान ने बदल डाली चैंपियंस ट्रॉफी की टीमें
30 साल बाद पाकिस्तान में कोई आईसीसी इवेंट होने जा रहा है, जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और फैंस काफी एक्साइटेड है। इस टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान में बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में लगाया गया चैंपियंस ट्रॉफी का एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में उस टीम के खिलाड़ी का भी फोटों लगाया गया है जो टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा भी नहीं है।
जी हां, पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का एक बड़ा होर्डिंग लगाया गया है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को दिखाया गया है, जबकि वेस्टइंडीज टीम चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा ही नहीं है। अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। फैंस पाकिस्तान क्रिकेट की क्लास लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान का सही विकल्प? पूर्व दिग्गज ने दिया सुझाव
टूर्नामेंट में 8 टीमें ले रही हिस्सा
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि, टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। इसको लेकर टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा ले रही है।
जिसमें भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। इन सभी आठ टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में रखा गया है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा।
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नीतीश रेड्डी को क्यों नहीं मिली टीम में जगह? सामने आई बड़ी वजह