TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

CT 2025: एडेन मार्करम की चोट ने बढ़ाई साउथ अफ्रीका की टेंशन, इस खिलाड़ी की अचानक से हुई स्क्वॉड की एंट्री

Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से पांच मार्च को भिड़ना है। इस मैच से पहले टीम में एक स्टार ऑलराउंडर की एंट्री हुई है।

South Africa Cricket Team
Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले प्रोटियाज टीम में ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है। लिंडे टीम के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम के कवर के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। यह भी पढ़ें: CT 2025: एडेन मार्करम की चोट ने बढ़ाई साउथ अफ्रीका की टेंशन, इस खिलाड़ी की अचानक से हुई स्क्वॉड की एंट्री

मार्करम को हैमस्ट्रिंग में महसूस हुआ था दर्द

मार्करम को मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ और इसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। शुरुआत में देखने में लग रहा था कि उन्हें गंभीर चोट है, लेकिन अब उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं लग रही है।

कई खिलाड़ी चोट की वजह से हो चुके हैं बाहर

मार्करम की चोट की वजह से ही लिंडे चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होने की वजह से सोमवार को वेस्टर्न प्रोविंन्स के ट्रेनिंग सेशन से दूर थे। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब चोट ने प्रोटियाज टीम की टेंशन बढ़ाई है। इससे पहले तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे, गेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बर्गर और लिजार्ड विलियम्स भी चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इसकी वजह से ही किसी खिलाड़ी को चोट लगने और एहतियात के तौर पर लिंडे को शामिल किया गया है। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगीसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डेर डुसेन। यह भी पढ़ें: IND vs AUS: फिर से टॉस की बाजी हार गए रोहित शर्मा, क्या टीम इंडिया उठा पाएगी ‘फायदा’  


Topics:

---विज्ञापन---