Team India: भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के डायरेक्टर रह चुके हैं। हालांकि संन्यास के बाद से ही दादा भारतीय टीम के कोच बनना चाहते हैं। अब एक फिर से सौरव गांगुली ने अपनी इस इच्छा को लेकर खुलकर बोले हैं। बीसीसीआई से पूर्व अध्यक्ष गांगुली गौतम गंभीर के बाद भारतीय टीम के हेड कोच बनना चाहते हैं। अपने इंटरव्यू में उन्होंने अगला हेड कोच बनने को लेकर बड़ा हिंट दिया है।
सौरव गांगुली बनना चाहते हैं हेड कोच
पीटीआई को दिए पॉडकास्ट में सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने की इच्छा पर कहा, ‘मैंने इसके बारे में सोचा नहीं क्योंकि मैं अलग अलग भूमिकाओं में रहा हूं। मैंने 2013 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना छोड़ा और फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बन गया।’ जब दादा से भविष्य में हेड कोच बनने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘देखते हैं कि आगे क्या होता है . मैं 50 (53) साल का ही हूं। देखते हैं कि क्या होता है। मुझे इससे ऐतराज नहीं है।’ इसके बाद इस इंटरव्यू में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, ‘मेरी इसमें कोई रुचि नहीं है।’
---विज्ञापन---
बीसीसीआई में बड़ा पद संभाल चुके हैं दादा
इसके साथ ही दादा ने अपने इस इंटरव्यू में मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की तारीफ की। हालांकि सौरव गांगुली का मानना है कि इंग्लैंड का दौरा गौतम गंभीर के कोचिंग करियर के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है। दादा ने इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष पद को भी संभाला था। दादा ने ही बतौर अध्यक्ष राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया था। मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल वनडे विश्व कप 2027 तक रहने वाला है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जीत के लिए जसप्रीत बुमराह का करियर दांव पर लगा रहे शुभमन गिल? 2 दिन के खेल में फूले कप्तान के हाथ-पांव!