Murali Sreeshankar: भारत के एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता मुरली श्रीशंकर ने गुरुवार, 18 अप्रैल को घोषणा की कि वह ट्रेनिंग के चोटिल हो गए। उनके घुटने में चोट लगी है। इस कारण वह पेरिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे। स्टार लॉन्ग जम्पर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें सर्जरी करानी है। ऐसे में वह पेरिस ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले जाएंगे।
श्रीशंकर के प्रदर्शन पर नजर
श्रीशंकर ने जुलाई 2023 में बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 8.27 मीटर के क्वालीफाइंग मार्क को पार करते हुए 8.37 मीटर की दूरी हासिल करके पेरिस ओलंपिक में अपना स्थान सुरक्षित किया था। पिछले साल उन्होंने डायमंड लीग मीटिंग में टॉप तीन में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय एथलीट बनकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने 9 जून को पेरिस लेग में तीसरा स्थान हासिल किया था
Paris Olympics
रजत पदक जीता था
ओलंपिक से पहले श्रीशंकर ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया और एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों दोनों में रजत पदक जीते। हांग्जो में एशियाई खेलों कर आयोजन हुआ था। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने वापसी की और 7.74 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास दर्ज किया था।