---विज्ञापन---

Big Bash League 2024: 15 दिसंबर से शुरू हो रही है बिग बैश लीग, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं LIVE

Big Bash League 2024-25: बिग बैश लीग का 14वां सीजन 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच होगा।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Dec 14, 2024 22:34
Share :

Big Bash League 2024-25: बिग बैश लीग का 14वां सीजन रविवार, 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस लीग के पहले मैच में पांच बार की चैंपियन पर्थ स्कॉर्चर्स का सामना मेलबर्न स्टार्स से होगा। वहीं, मौजूदा चैंपियन ब्रिस्बेन हीट का पहला मैच 18 दिसंबर को मेलबर्न स्टार्स से होगा। इस बार 44 मुकाबले खेले जाएंगे। 40 मुकाबले ग्रुप स्टेज में खेले जाएंगे। लीग के पहले हाफ में कई ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे क्योंकि ये सभी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। इस बार लीग में कई इंटरनेशनल खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे।

जानें कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले

बिग बैश लीग 2024-25 के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू हो जाएंगे। डबल हेडर फीचर 12:35 और दोपहर 3:45 बजे शुरू होंगे। इस लीग के नॉकआउट गेम 21, 22 और 24 जनवरी को होंगे। जबकि फाइनल मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

 

जानें कहां देख सकते हैं मैच

बिग बैश लीग 2024-25 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, आप लाइव स्‍ट्रीमिंग डिज्‍नी + हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।

 

बिग बैश लीग 2024-25 की टीमें

एडिलेड स्ट्राइकर्स

मैट शॉर्ट (कप्तान), फेबियन एलन, जेम्स बाजले, कैमरून बॉयस, जॉर्डन बकिंघम, एलेक्स केरी , ब्रेंडन डॉगेट, ट्रैविस हेड, थॉमस केली, क्रिस लिन, हैरी नील्सन, जेमी ओवरटन, लॉयड पोप, ओली पोप, एलेक्स रॉस, डार्सी शॉर्ट, हेनरी थॉर्नटन, जेक वेदरल्ड।

ब्रिसबेन हीट

उस्मान ख्वाजा (कप्तान), टॉम अलसोप, जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रायंट, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन मैकस्वीनी, कॉलिन मुनरो , माइकल नेसर, जिमी पीरसन, विल प्रेस्टविज, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्वेपसन, कैलम विडलर, पॉल वाल्टर, जैक वाइल्डरमथ, जैक वुड।

होबार्ट हरिकेन्स

नाथन एलिस (कप्तान), इयान कार्लिस्ले, निखिल चौधरी, टिम डेविड, पैडी डूली, जेक डोरान, पीटर हैटज़ोग्लू, शाई होप , वकार सलामखेल, कालेब ज्वेल, क्रिस जॉर्डन, बेन मैकडरमोट, रिले मेरेडिथ, मिच ओवेन, बिली स्टेनलेक, मैथ्यू वेड, चार्ली वाकिम, मैक राइट।

मेलबर्न रेनेगेड्स

विल सदरलैंड (कप्तान), जैकब बेथेल, जोश ब्राउन, जेवियर क्रोन, हैरी डिक्सन, लॉरी इवांस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मार्कस हैरिस, मैकेंज़ी हार्वे, हसन खान, नाथन लियोन , फर्गस ओ’नील, केन रिचर्डसन , टॉम रोजर्स, गुरिंदर संधू, टिम सेफ़र्ट, जॉन वेल्स, एडम ज़म्पा ।

मेलबर्न स्टार्स

मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, हिल्टन कार्टराईट, जो क्लार्क, ब्रॉडी काउच, टॉम कुरेन, बेन डकेट, सैम हार्पर, कैम्पबेल केलावे, ग्लेन मैक्सवेल , हैमिश मैकेंजी, जॉन मेरलो, एडम मिल्ने , उसामा मीर, जोएल पेरिस, टॉम रोजर्स, पीटर सिडल, मार्क स्टेकेटी, डग वॉरेन, ब्यू वेबस्टर।

पर्थ स्कॉर्चर्स

एश्टन टर्नर (कप्तान), एश्टन अगर, फिन एलन, महली बियर्डमैन, जेसन बेहरेनडॉर्फ , कूपर कोनोली, सैम फैनिंग, आरोन हार्डी, निक हॉब्सन, मैथ्यू हर्स्ट, जोश इंग्लिस, ब्राइस जैक्सन, कीटन जेनिंग्स, मैट केली, मिच मार्श, लांस मॉरिस, झाई रिचर्डसन , मैथ्यू स्पोर्स, एंड्रयू टाई।

सिडनी सिक्सर्स

मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), सीन एबॉट, जैक्सन बर्ड, जाफर चोहान, जोएल डेविस, बेन ड्वार्शिस, जैक एडवर्ड्स, अकील होसेन, डैनियल ह्यूजेस, हेडन केर, बेन मैनेंटी, टॉड मर्फी, कुर्टिस पैटरसन, मिच पेरी, जोश फिलिप, जॉर्डन सिल्क, स्टीवन स्मिथ, जेम्स विंस।

सिडनी थंडर

डेविड वार्नर (कप्तान), वेस अगर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स, ओली डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन, मैथ्यू गिलक्स, क्रिस ग्रीन, लियाम हैचर, सैम कोन्स्टास, निक मैडिन्सन, नाथन मैकएंड्रू, शेरफेन रदरफोर्ड, विलियम साल्ज़मैन, डैनियल सैम्स, जेसन संघा, तनवीर संघा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Dec 14, 2024 10:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें