TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IPL इतिहास में आज भी बरकरार है भुवनेश्वर कुमार का ये रिकॉर्ड, इस साल भी टूटना नामुमकिन

Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसका टूटना इस साल भी असंभव है।

Bhuvneshwar Kumar: आईपीएल 2025 का धूम धड़ाका अब कुछ दिनों में ही शुरू हो जाएगा। सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच आरसीबी बनाम केकेआर के बीच खेला जाएगा। इस बार भी सभी 10 टीमें भाग लेने के लिए तैयार हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस बार आरसीबी के लिए खेलेंगे। हालांकि भुवी के नाम आईपीएल इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है। जो आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है। इस साल भी भुवनेश्वर कुमार का ये रिकॉर्ड टूटना मुश्किल है।

भुवी का रिकॉर्ड बरकरार

आईपीएल में हर साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को पर्पल कैप से नवाजा जाता है, जबकि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दिया जाता है। अब तक पर्पल कैप मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल लसिथ मलिंगा के अलावा भुवनेश्वर कुमार जैसे कई स्टार खिलाड़ी अपने नाम कर चुके हैं। लेकिन भुवी के अलावा कोई भी बैक टू बैक दो सीजन पर्पल कैप अपने नाम नहीं कर सका है। ये रिकॉर्ड आज भी भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है। भुवी ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाज ने 17 मैच में 23 विकेट हासिल करते हुए पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में इस साल खिताब भी जीता था। वहीं अगले साल यानी 2017 में भी भुवी ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और 14 मैच में 26 विकेट झटककर पर्पल कैप बैक टू बैक अपने नाम कर ली। अब तक भुवी का ये रिकॉर्ड कायम है। भुवी का ये रिकॉर्ड इस साल भी नहीं टूट पाएगा, क्योंकि पिछले सीजन पर्पल कैप जीतने वाले हर्षल पटेल अगर इस बार भी पर्पल कैप जीतने में कामयाब होते हैं तो वह केवल भुवी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। भुवी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए किसी गेंदबाज को लगातार 3 साल पर्पल कैप जीतनी जरूरी है।

पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी

आईपीएल वर्ष पर्पल कैप विजेता
2008 सोहेल तनवरी
2009 आर पी सिंह
2010 प्रज्ञान ओझा
2011 लासिथ मलिंगा
2012 मोर्ने मोर्केल
2013 ड्वेन ब्रावो
2014 मोहित शर्मा
2015 ड्वेन ब्रावो
2016 भुवनेश्वर कुमार
2017 भुवनेश्वर कुमार
2018 एंड्यू टाई
2019 इमरान ताहिर
2020 कगिसो रबाडा
2021 हर्षल पटेल
2022 युजवेंद्र चहल
2023 मोहम्मद शमी
2024 हर्षल पटेल
 


Topics:

---विज्ञापन---