TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

महज 1 महीने में बदल गई इस खिलाड़ी की किस्मत, मुंबई इंडियंस टीम हुई लकी साबित

Bevon Jacobs: श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो चुका है। कीवी टीम में पहली बार एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। महज 1 महीने में इस खिलाड़ी की किस्मत खुलती हुई दिखाई दी।

mumbai indians Bevon Jacobs
Bevon Jacobs: न्यूजीलैंड की टीम को अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। जिसको लेकर न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो चुका है। मिचेल सेंटनर की कप्तानी में अब कीवी टीम ये दोनों सीरीज खेलने के लिए तैयार है। पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसका आगाज 28 दिसंबर से होगा, इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज 5 जनवरी से होगा। इन दोनों सीरीज के लिए विस्फोटक बल्लेबाज बेवन जैकब्स को पहली बार न्यूजीलैंड टीम में चुना गया है। महज 1 महीने के अंदर ही इस खिलाड़ी की किस्मत खुलती हुई दिखाई दी। बेवन के लिए मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी लकी साबित होती हुई दिखाई दे रही है।

कैसे 1 महीने में बदली बेवन जैकब्स की किस्मत?

22 के युवा विस्फोटक बल्लेबाज बेवन जैकब्स को पहली बार न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम में चुना गया है। महज एक महीने के अंदर ही इस खिलाड़ी की किस्मत बदलती हुई दिखाई दी। ये खिलाड़ी इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का भी हिस्सा था। उनका बेस ब्रेस प्राइस 30 लाख रुपये था। ये भी पढ़ें:- श्रीलंका से भिड़ने के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 22 साल के विस्फोटक बल्लेबाज की हुई एंट्री; सैंटनर बने कप्तान मेगा ऑक्शन में जैकब्स पर मुंबई इंडियंस ने भरोसा जताया और 30 लाख रुपये में खरीदा। ये जैकब्स के लिए काफी यादगा पल रहने वाला है क्योंकि पहली बार आईपीएल में ये खिलाड़ी पांच बार की चैंपियन टीम के साथ खेलने के लिए तैयार है। वहीं अब एक महीने के अंदर ही इस खिलाड़ी को अपने देश की नेशनल टीम में मौका मिल गया।

न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम इस प्रकार है

मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मिच हे, मैट हेनरी, बेवन जैकब्स, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ राउरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, नाथन स्मिथ, विल यंग। ये भी पढ़ें:- SA vs PAK: लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में पैदा हुआ बच्चा, स्क्रीन पर आया खास मैसेज


Topics:

---विज्ञापन---