Gautam Gambhir Jonty Rhodes: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच चुन लिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ वह पहली बार भारतीय टीम के साथ नजर आएंगे। गंभीर के सामने हेड कोच बनते ही कई चुनौतियां होंगी। कहा जा रहा है कि गंभीर के साथ ही सपोर्टिंग स्टाफ को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है। असिस्टेंट कोच के रूप में अभिषेक नायर के साथ ही फील्डिंग कोच के तौर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज और दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर में से एक रहे जोंटी रोड्स का नाम चर्चा में है, लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, उससे गौतम गंभीर को बड़ा झटका लग सकता है।
क्या बीसीसीआई ने ठुकराई पसंद?
दरअसल, एक रिपोर्ट में सामने आया है कि गौतम गंभीर जोंटी रोड्स को फील्डिंग कोच के रूप में अपने साथ देखना चाहते हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनकी इस पसंद को ठुकरा दिया है। आमतौर पर बोर्ड की ओर से मुख्य कोच को अपना सहयोगी स्टाफ चुनने की छूट दी जाती है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर की जोंटी रोड्स वाली पसंद खारिज कर दी गई है। कहा जा रहा है कि टी दिलीप टीम इंडिया के फील्डिंग कोच बने रह सकते हैं। इससे पहले गौतम गंभीर ने आर विनय कुमार को बॉलिंग कोच बनाने के लिए अपना इंटरेस्ट दिखाया था, लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी ये मांग भी खारिज कर दी गई है। यानी गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद एक साथ दो झटके लगते दिखाई दे रहे हैं।