TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

दलीप ट्रॉफी 2025 को लेकर BCCI ने किया बड़ा फैसला, फाइनल से पहले फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी मानी जा रही है।

Duleep Trophy 2025: भारत में इन दिनों दलीप ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में कई स्टार खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। 28 सितंबर से टूर्नामेंट का क्वार्टरफाइनल मुकाबला 4 टीमों के बीच खेला जा रहा है। नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन की टीमें आमने सामने हैं। अब इस टूर्नामेंट के फाइनल को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है।

बीसीसीआई ने दी फैंस को खुशखबरी

दरअसल, दलीप ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल मैच का लाइव प्रसारण नहीं किया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने बीसीसीआई को जमकर खरी खोटी सुनाई थी। बीसीसीआई को इस मामले में खूब ट्रोल होना पड़ा था। अब बीसीसीआई ने फैंस की डिमांड को देखते हुए दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण करने का ऐलान कर दिया है। ये क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी मानी जा रही है। फाइनल मुकाबला 11 से 15 सितंबर के बीच बेंगलुरु के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाना है।

---विज्ञापन---

बीसीसीआई सचिव ने क्या कहा?

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि दलीप ट्रॉफी के फाइनल का सीधा प्रसारण होगा। हमने अपने प्रसारक के साथ 100 दिनों के घरेलू क्रिकेट का सीधा प्रसारण सुनिश्चित करने का समझौता किया है, जिसका मतलब है कि हमारे सभी घरेलू टूर्नामेंटों का सीधा प्रसारण होगा। बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट को अहम समझता है। यही वजह है कि आप देखेंगे कि लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी इन मैचों में खेल रहे हैं।

---विज्ञापन---

दलीप ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

चरणतारीखमुकाबला (टीमें)स्थल (ग्राउंड)
क्वार्टर–फाइनल 128–31 अगस्त 2025North Zone vs East ZoneBCCI Centre of Excellence Ground 1, Bengaluru
क्वार्टर–फाइनल 228–31 अगस्त 2025Central Zone vs North East ZoneBCCI Centre of Excellence Ground 2, Bengaluru
सेमी–फाइनल 14–7 सितंबर 2025South Zone vs विजेता QF1BCCI Centre of Excellence Ground 1, Bengaluru
सेमी–फाइनल 24–7 सितंबर 2025West Zone vs विजेता QF2BCCI Centre of Excellence Ground 2, Bengaluru
फाइनल11–15 सितंबर 2025विजेता SF1 vs विजेता SF2BCCI Centre of Excellence Ground 1, Bengaluru


Topics:

---विज्ञापन---