Rohit Sharma Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली इन दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में दोनों खिलाड़ियों ने कमाल की बल्लेबाजी की और फैंस का दिल जीता. रोहित ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कोहली ने शतक जमाया था. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बीच में बीसीसीआई ने फरमान जारी किया है. सामने आई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है.
बीसीसीआई ने क्या कहा?
बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से कथित तौर पर विजय हजारे ट्रॉफी के लिए खुद को उपलब्ध रखने को कहा है, जिससे बोर्ड के शीर्ष क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट में सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित करने का संकेत मिलता है. रिपोर्ट की मानें तो दोनों खिलाड़ियों ने इसके लिए हां भा कर दिया है. फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. इसके बाद वनडे फॉर्मेट में विजय हजारे ट्रॉफी खेली जाएगी. रोहित-विराट टी-20 और टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: एशेज सीरीज के बीच हुई दिग्गज क्रिकेटर की मौत, क्रिकेट जगत में पसरा मातम
---विज्ञापन---
इस साल ही खेले आखिरी घरेलू मैच
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस साल ही घरेलू क्रिकेट में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया था. कोहली ने दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ आखिरी मैच खेला था. हालांकि इस मैच में वह खासा कमाल नहीं कर सके थे. किंग कोहली ने 15 गेंदों में 6 रन बनाए थे. उन्हें रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने आउट किया था. वहीं रोहित शर्मा ने अपना आखिरी घरेलू मैच मुंबई के लिए जम्मू कश्मीर के खिलाफ जनवरी 2025 में खेला था. उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने पहले वनडे मैच में 135 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: कब-कहां देखें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच, नहीं करने होंगे एक भी रुपये खर्च