---विज्ञापन---

खेल

BCCI ने जारी किया शेड्यूल, साल 2025 में घर पर इतने मैच खेलेगी टीम इंडिया

BCCI announces fixtures: साल 2025 में भारतीय टीम घर पर कितने मुकाबले खेलेगी। इसका ऐलान बीसीसीआई ने कर कर दिया है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 2, 2025 20:06

BCCI announces fixtures: भारतीय क्रिकेट टीम के लगभग सभी खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2025 में भाग ले रहे हैं। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम साल 2025 में कितने मुकाबले घर पर खेलेगी? इसका ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है।

खेले जाएंगे कुल 12 मुकाबले 

2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है। पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से होगा, जबकि दूसरा मैच 10 अक्टूबर से खेला जाएगा।

इसके बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 2 टेस्ट और 3 वनडे के अलावा 5 मैच की टी-20 सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी। पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा, जबकि दूसरा 30 नवंबर से खेला जाना है। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 3 नवंबर से किया जाएगा, आखिरी वनडे मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर को खेला जाना है, जबकि आखिरी मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा। बचे हुए साल 2025 में भारतीय टीम 12 मैच घरेलू सरजमीं पर खेलने वाली है।

वेस्टइंडीज का भारत दौरा

क्रम संख्या तारीख (शुरू) तारीख (समाप्त) समय मैच स्थल
1 गुरुवार, 02-अक्टूबर-25 सोमवार, 06-अक्टूबर-25 9:30 AM पहला टेस्ट अहमदाबाद
2 शुक्रवार, 10-अक्टूबर-25 मंगलवार, 14-अक्टूबर-25 9:30 AM दूसरा टेस्ट कोलकाता

साउथ अफ्रीका का भारत दौरा

क्रम संख्या तारीख (शुरू) तारीख (समाप्त) समय मैच स्थल
1 शुक्रवार, 14-नवम्बर-25 मंगलवार, 18-नवम्बर-25 9:30 AM पहला टेस्ट नई दिल्ली
2 शनिवार, 22-नवम्बर-25 बुधवार, 26-नवम्बर-25 9:30 AM दूसरा टेस्ट गुवाहाटी
3 रविवार, 30-नवम्बर-25 1:30 PM पहला वनडे रांची
4 बुधवार, 03-दिसम्बर-25 1:30 PM दूसरा वनडे रायपुर
5 शनिवार, 06-दिसम्बर-25 1:30 PM तीसरा वनडे विशाखापत्तनम
6 मंगलवार, 09-दिसम्बर-25 7:00 PM पहला टी20I कटक
7 गुरुवार, 11-दिसम्बर-25 7:00 PM दूसरा टी20I नई चंडीगढ़
8 रविवार, 14-दिसम्बर-25 7:00 PM तीसरा टी20I धर्मशाला
9 बुधवार, 17-दिसम्बर-25 7:00 PM चौथा टी20I लखनऊ
10 शुक्रवार, 19-दिसम्बर-25 7:00 PM पांचवां टी20I अहमदाबाद

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Apr 02, 2025 07:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें