Bangladesh Premier League: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में विवाद छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद अब बीपीएल में खिलाड़ियों की सैलेरी न देने को लेकर नया मुद्दा सामने आ रहा है। फ्रेंचाइजी न केवल खिलाड़ियों बल्कि सहयोगी स्टाफ के वेतन में भी देरी कर रही है, जिसके चलते खिलाड़ी बस का किराया भी नहीं दे पा रहे हैं। बस का किराया न देने पर दरबार राजशाही टीम के खिलाड़ियों की किट और बैग को ड्राइवर ने रख लिया था।
जिसके बाद अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग शर्मशार होती हुई दिखाई दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक बीपीएल में कुछ खिलाड़ियों को अभी तक मैच फीस का महज 25 फीसदी हिस्सा ही मिल पाया है, जबकि कुछ खिलाड़ियों को अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला।
BPL में पैसों की तंगी से गुजर रहे खिलाड़ी
क्रिकबज के अनुसार दरबार राजशाही के विदेशी खिलाड़ियों और स्टाफ को अभी तक उनका भुगतान नहीं मिला है। ये मुद्दा अब और ज्यादा गरमा गया है। दरबार राजशाही टीम को ले जाने के लिए बस चालक ने बकाया भुगतान न होने के कारण खिलाड़ियों के किट बैग बंद कर दिए। बस चालक ने जोर देकर कहा कि भुगतान के बिना वह किट बैग वापस नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: नहीं थम रहा Concussion विवाद, सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया पर किया पलटवार
बस चालक मोहम्मद बाबुल ने कहा, "यह अफसोस और शर्म की बात है। अगर उन्होंने हमें भुगतान किया होता, तो हम खिलाड़ियों को किट बैग वापस कर देते। अब तक मैंने अपना मुंह नहीं खोला है, लेकिन अब मैं कह रहा हूं कि अगर वे हमारा भुगतान कर देते हैं तो हम जा सकते हैं।"