TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

शर्मसार बांग्लादेश प्रीमियर लीग, बस ड्राइवर की दादागिरी, फंस गए विदेशी खिलाड़ी

Bangladesh Premier League: बांग्लादेश प्रीमियर लीग पर धब्बा लगता हुआ दिखाई दे रहा है। खिलाड़ियों के पास बस का किराया तक देने के पैसे नहीं है। जिसके चलते बस ड्राइवर ने खिलाड़ियों का सामान बंद कर लिया।

Bangladesh Premier League
Bangladesh Premier League: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में विवाद छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद अब बीपीएल में खिलाड़ियों की सैलेरी न देने को लेकर नया मुद्दा सामने आ रहा है। फ्रेंचाइजी न केवल खिलाड़ियों बल्कि सहयोगी स्टाफ के वेतन में भी देरी कर रही है, जिसके चलते खिलाड़ी बस का किराया भी नहीं दे पा रहे हैं। बस का किराया न देने पर दरबार राजशाही टीम के खिलाड़ियों की किट और बैग को ड्राइवर ने रख लिया था। जिसके बाद अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग शर्मशार होती हुई दिखाई दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक बीपीएल में कुछ खिलाड़ियों को अभी तक मैच फीस का महज 25 फीसदी हिस्सा ही मिल पाया है, जबकि कुछ खिलाड़ियों को अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला।

BPL में पैसों की तंगी से गुजर रहे खिलाड़ी

क्रिकबज के अनुसार दरबार राजशाही के विदेशी खिलाड़ियों और स्टाफ को अभी तक उनका भुगतान नहीं मिला है। ये मुद्दा अब और ज्यादा गरमा गया है। दरबार राजशाही टीम को ले जाने के लिए बस चालक ने बकाया भुगतान न होने के कारण खिलाड़ियों के किट बैग बंद कर दिए। बस चालक ने जोर देकर कहा कि भुगतान के बिना वह किट बैग वापस नहीं करेगा। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: नहीं थम रहा Concussion विवाद, सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया पर किया पलटवार बस चालक मोहम्मद बाबुल ने कहा, "यह अफसोस और शर्म की बात है। अगर उन्होंने हमें भुगतान किया होता, तो हम खिलाड़ियों को किट बैग वापस कर देते। अब तक मैंने अपना मुंह नहीं खोला है, लेकिन अब मैं कह रहा हूं कि अगर वे हमारा भुगतान कर देते हैं तो हम जा सकते हैं।"

होटल में फंसे रहे खिलाड़ी

समय पर भुगतान न होने के चलते बीपीएल में भाग ले रहे विदेशी खिलाड़ी ढाका में अपने होटल में ही फंसे रहे। इस दौरान खिलाड़ियों का टीम मैनेजमेंट से भी कोई संपर्क नहीं हो पाया था। मोहम्मद हारिस, आफताब आलम, मार्क डेयाल, रयान बर्ल और मिगुएल कमिंस जैसे खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘पिछले दो घंटे में जितने छक्के…’, अभिषेक की तारीफ में इंग्लिश क्रिकेटर ने खुद का उड़ाया मजाक


Topics:

---विज्ञापन---