TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

बड़े जाल में फंसेंगे पाकिस्तानी! आगामी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल

Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। सभी मैच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज के लिए बड़ी तैयारी कर रही है।

Australia vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। पाकिस्तान नए कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी, जहां पर 3 मैच की वनडे सीरीज के अलावा 3 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी तैयारी की है, जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

मुश्किल में आ सकते हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को पहला वनडे मैच 4 नवंबर को खेलना है। सीरीज का आखिरी मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नई पिच बना रही है, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों को मदद मिलने के लिहाज से नई पिच बना रही है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए नई पिच मुश्किल हो सकती है। आमतौर पर पाकिस्तानी बल्लेबाज एशिया में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। लेकिन सेना देशों में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रन बनाने में समस्या का सामना करना पड़ता है। इस लिहाज से भी पर्थ में बन रही नई पिच पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए आउट ऑफ सिलेब्स साबित हो सकती है। वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा।

मोहम्मद रिजवान ने किया बड़ा दावा

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को वनडे और टी-20 के लिए नया नियामित कप्तान बनाया है। उन्हें बाबर आजम की जगह कप्तानी सौंपी गई है, जिन्होंने अचानक कुछ महीने पहले कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि कप्तान बनने के बाद मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए खुलकर बात की थी। उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराने की भी बात की थी। ये भी पढ़ें:- VIDEO: क्या बदल जाएगा Mumbai Indians का कप्तान? रिटेंशन लिस्ट पर बड़ा अपडेट

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

वनडे टीम : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी। टी20 टीम : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी,मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकीम, उस्मान खान। ये भी पढ़ें:- शौक की वजह से मैथ्यू हेडन की चली जाती जान, 3 घंटे तक गहरे पानी में पड़ा था तैरना


Topics:

---विज्ञापन---