TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जानिए इस टीम की कमान किसको मिली है।

Australia Cricket Team
Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसा लग रहा था कि टीम के कप्तान पैट कमिंस की चोट गंभीर है, लेकर इस टीम के ऐलान के साथ ही इसको लेकर संशय खत्म हो गया है। हालांकि टीम की तरफ से उनकी चोट पर अभी तक कोई आधिकारिक मेडिकल अपडेट नहीं आया है।

जेक फ्रेजर-मैकगर्क को नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया टीम से उल्लेखनीय रूप से सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को बाहर रखा गया है। इस सलामी बल्लेबाज ने 2024 में अपना वनडे डेब्यू किया था, लेकिन अब तक वह इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने वनडे में पांच मैचों में 17.40 की औसत से केवल 87 रन बनाए हैं। यही वजह है कि सिलेक्टर्स ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है। नाथन एलिस को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में ये तीन ही बदलाव किए गए हैं। यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, इस दिग्गज को मिली कप्तानी

सिलेक्शन पर क्या बोले जॉर्ज बेली

टीम के इस सिलेक्शन पर चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा, 'यह एक संतुलित और अनुभवी टीम है, जिसके प्रमुख खिलाड़ी पिछले वनडे वर्ल्ड, वेस्टइंडीज सीरीज, पिछले साल के ब्रिटेन दौरे और हाल ही में पाकिस्तान की घरेलू सीरीज में शामिल रहे हैं।' चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा।

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का कार्यक्रम-

25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी। 28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर। 4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई। 5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर। 9 मार्च: फाइनल, लाहौर या दुबई। यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह


Topics:

---विज्ञापन---