Australia vs England 2nd Test Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज का रोमांच चरम पर है. इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये एक डे-नाइट मुकाबला होने वाला है, जिसमें पिंक बॉल से दोनों टीमों की असली परीक्षा होगी.
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी और अब टीम दूसरे मैच में भी उस लय को बरकरार रखना चाहेग. वहीं, इंग्लैंड टीम की नजरें जीत के साथ सीरीज में वापसी करने पर है. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. यहां जानिए आप इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
इंजरी से परेशान दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें गाबा की उछालभरी पिच और पिंक बॉल की चुनौती के बीच भिड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि, दोनों ही टीमें अपने चोटिल खिलाड़ियों से परेशान हैं. पहले टेस्ट में दूसरी पारी में मैदान पर न उतरने वाले उस्मान ख्वाजा अब पीठ की चोट के कारण दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं कप्तान पैट कमिंस भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनका खेलना भी मुश्किल लग रहा है.
---विज्ञापन---
उम्मीद है कि वे 17 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट तक फिट होकर वापसी कर सकते हैं. वहीं, इंग्लैंड भी चोटों से जूझ रहा है. तेज गेंदबाज मार्क वुड घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऑलराउंडर विल जैक्स को टीम में शामिल किया गया है. दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम सीरीज बराबर करना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम बढ़त मजबूत करना चाहेगा. ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
कब और कहां होगा दूसरा एशेज टेस्ट?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खेली जा रही एशेज सीरीज 2025 का दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस पिंक बॉल टेस्ट मैच की शुरुआत 4 दिसंबर से भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से होगी. इसके आधे घंटे पहले यानी 9 बजे टॉस किया जाएगा.
भारत में कहां और कैसे देखें LIVE?
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. फैंस स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल पर इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा, भारतीय फैंस JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2026 ऑक्शन में कितनों पर लगेगी बोली? इतने विदेशी और भारतीय शामिल, आंकड़ा आया सामने
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.