India vs Pakistan: टीम इंडिया जहां पहला मैच जीतकर मजबूत स्थिति में दिखाी दे रही है, तो वहीं मेजबान पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है। ये मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर पूर्व दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं इस मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के जीतने की इच्छा जाहिर की है।
पूर्व भारतीय का हैरान करने वाला बयान
दरअसल, हमेशा से ही क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार रहता है। इन दोनों टीमों को अब सिर्फ आईसीसी इवेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखा जाता है। इस मैच से पहले दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है। अतुल वासन का कहना है कि "मैं चाहता हूं पाकिस्तान जीत जाए। जिससे टूर्नामेंट और ज्यादा मजेदार हो जाएगा। अगर आप पाकिस्तान को जीतने नहीं देंगे तो क्या करेंगे। बराबरी की लड़ाई होनी चाहिए।"
ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड में कौन किस पर भारी, भारत-पाकिस्तान से कम नहीं दोनों के बीच राइवलरी
पिछली हार का बदला लेना चाहेगा भारत
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में आखिरी बार पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया था। उस दौरान पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर उनका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था, लेकिन इस बार रोहित एंड कंपनी पिछली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए ये मैच अब करो या मरो का होने वाला है। पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।