Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले ही भारत-पाकिस्तान मैच का बॉयकॉट किया जा रहा था. लेकिन फाइनल आते-आते तस्वीर अब बदल सी गई है, ये हम नहीं कह रहे बल्कि सोल्ड हो चुके टिकट इस बात की गवाही दे रहे हैं. जी हां लाखों रुपये देकर भी भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच की टिकट लोगों को नहीं मिल पा रही है.
लाखों में भी नहीं मिल रही IND vs PAK फाइनल की टिक
रविवार को छुट्टी के दिन एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है. जिसके चलते आज स्टेडियम खचाखच भरा हुआ रहने वाला है, अभी तक एशिया कप 2025 के किसी भी मैच में इतने दर्शक देखने को नहीं मिले थे जितने आज मिल सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025, IND vs PAK Final: फाइनल में इतिहास रचेंगे सूर्यकुमार यादव? निशाने पर हैं रोहित-धोनी ये खास रिकॉर्ड
---विज्ञापन---
रिपोर्ट के मुताबिक 28 हजार दर्शक आज स्टेडियम में मौजूद रह सकते हैं. ब्रॉडकास्टर्स की भी आज बल्ले-बल्ले होने वाली है. ब्रॉडकास्टर्स ने पुष्टि करते हुए बताया है कि आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2025 फाइनल मैच की टिकटें बिक चुकी है.
स्काई बॉक्स लाउंज की कीमत 2 लाख रुपये
रिपोर्ट के मुताबिक दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के स्काई बॉक्स लाउंज की कीमत 10 हजार यूएई धीरम यानी 2 लाख रुपये थी, जो अब इतने में भी नहीं मिल पा रही है. इसके अलावा बाउंड्री लाउंज पैकेज की कीमत 1.5 लाख रुपये और ग्रैंड लाउंज एक्सपीरियंस की कीमत 88 हजार रुपये है. हालांकि अब सभी टिकटें बिच चुकी है.
एशिया कप इतिहास में पहली बार फाइनल में भारत-पाक की भिड़ंत
एशिया कप 2025 में 3 हफ्तों के अंदर तीसरी बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. पिछले दोनों मैचों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. वहीं एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल का मुकाबला देखने को मिलने वाला है. ऐसे में फाइनल को जीतकर टीम इंडिया खिताब पर कब्जा करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें:-सूर्यकुमार यादव की राह पर चला नेपाल का कप्तान, वेस्टइंडीज को हराकर किया बड़ा ऐलान