Asia Cup 2025 Final IND vs PAK: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला अब भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले ही भारत-पाक मैच को लेकर काफी बवाल छिड़ रहा था और बहुत सारे भारतीय फैंस ने इस मैच का बॉयकॉट किया था, बावजूद इसके अभी तक एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच 2 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों मैचों के बाद कोई न कोई विवाद देखने को मिला है।
पहले मैच में टीम इंडिया ने साफ कर दिया था कि वे पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाएंगे, ये देखकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिर्ची लगी और उन्होंने इसकी शिकायत आईसीसी से की थी। इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने विवादित सेलिब्रेशन और इशारे किए थे, जिसपर मैच के बाद काफी बवाल छिड़ा और सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की इस नीच हरकत की जमकर आलोचना की।
---विज्ञापन---
पीसीबी ने क्यों की थी सूर्यकुमार यादव की शिकायत?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 14 सितंबर को खेला गया था, ये लीग स्टेज का मुकाबला था और टीम इंडिया ने इसको जीत लिया था। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि "हम इस जीत को पहलमाग आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित करते हैं।
---विज्ञापन---
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या ने कहा था कि हमें सरकार और बोर्ड से निर्देश मिला था कि हम किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाएंगे।" इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की शिकायत कर डाली थी जिसके बाद मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने सूर्यकुमार यादव से जवाब मांगा और टीम इंडिया को एक मेल भेजा गया।
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: फाइनल में इन 3 गलतियों से बचना चाहेगी टीम इंडिया, तब होगा खिताब पर कब्जा!
अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि इतने बवाल और पीसीबी द्वारा सूर्यकुमार यादव की शिकायत के बाद क्या भारतीय कप्तान एशिया कप 2025 का फाइनल जीतकर पीसीबी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेंगे? इस सावल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। हालांकि एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले जब सभी कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी तो उस दौरान सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी से जरूर हाथ मिलाया था, जिसके बाद सूर्या को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था।
28 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल
टीम इंडिया का प्रदर्शन एशिया कप 2025 में कमाल का रहा है अभी तक भारत ने 5 मैच खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है। वहीं बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है, जिसके बाद 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: टीम इंडिया के खिलाफ मैच को लेकर बोले पाकिस्तान के हेड कोच, पाक के प्लान का किया खुलासा