Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. अब तक इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. जब-जब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में मैच खेला गया तब-तब कोई न कोई विवाद देखने को मिला है. पहले मैच में ही टीम इंडिया ने साफ कर दिया था कि वे पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाएंगे और दोनों मैचों में ऐसा नजारा देखने को मिला. हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक नया विवाद छिड़ गया है, जिसका दोष पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया.
भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़ा नया बवाल
बता दें, मल्टी नेशनल टूर्नामेंट फाइनल से पहले दोनों फाइनलिस्ट टीमों के कप्तानों का ट्रॉफी के साथ फोटोशूट होता है. लेकिन सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा के बीच कोई फोटोशूट देखने को नहीं मिला. जिसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान आगा ने कहा उनको जो करना है करें अगर वे आना चाहते हैं तो आएं और नहीं आना चाहते तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं, हम सिर्फ प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं. हम उस चीज पर ध्यान नहीं देते जो हमारे हाथ में ही नहीं. मीडिया में जो भी बातें चल रही हैं हम उसको नजरअंदाज करते हैं. हमारा टारगेट अच्छा क्रिकेट खेलकर एशिया कप का खिताब जीतना है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK Weather Report: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल या गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा दुबई का मौसम?
---विज्ञापन---
दोनों मैचों में देखने को मिला विवाद
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की पहली भिड़ंत 14 सितंबर को हुई थी, इस मैच में विवाद की शुरुआत टॉस के दौरान ही हो गई थी, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था. वहीं मैच के बाद भी टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था.
इसके बाद सुपर-4 में 21 सितंबर को दूसरी बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी. इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भड़काऊ इशारे करके खेल भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया था. हारिस रऊफ ने दर्शकों की तरफ कुछ भड़काने वाले इशारे किए थे तो वहीं साहिबजादा फरदान ने अर्धशतक लगाकर 'गन सेलिब्रेशन' किया था. हालांकि इसके बाद आईसीसी ने इन खिलाड़ियों को फटकार भी लगाई थी.
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 Final: IND vs PAK में से कौन बनेगा चैंपियन? वसीम अकरम ने इस टीम का लिया नाम