Asia Cup 2025: टी-20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट का रोमांच बरकरार रहने वाला है। फिलहाल टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है। जहां वह टी-20 और वनडे सीरीज खेल रही है। अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी (ODI) का भी आयोजन होना है। इसे लेकर पाकिस्तान में तैयारियां चल रही हैं। इस बीच अगले साल होने वाले एशिया कप और 2027 में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
भारत करेगा एशिया कप 2025 की मेजबानी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत की ओर से की जाएगी। यह टी-20 फॉर्मेट में होगा। जबकि बांग्लादेश 2027 का एशिया कप होस्ट करेगा। जिसे वनडे फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। रिपोर्ट में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की ओर से जारी किए गए दस्तावेज का हवाला दिया गया है।
वनडे प्रारूम में आयोजित हुआ था लास्ट एशिया कप
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एसीसी ने स्पॉन्सर राइट्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें कि एशिया कप के 2023 संस्करण की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका की ओर से संयुक्त रूप से की थी। उस दौरान भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसलिए भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे। इसे वनडे प्रारूप में आयोजित किया गया था।
छह टीमें लेंगी हिस्सा
रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 और 2027 संस्करण के दौरान टूर्नामेंट में छह टीमें शामिल होंगी। भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। जबकि छठी टीम को क्वालीफाइंग इवेंट के जरिए तय किया जाएगा। दोनों टूर्नामेंट में 13 मैच होंगे।