ICC Rankings: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में विश्व भर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आईपीएल के दौरान आईसीसी ने 26 मार्च को नई रैंकिंग का ऐलान किया, जिसमें भारतीय गेंदबाजों को टी-20 रैंकिंग में तगड़ा नुकसान हुआ है। वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैकब डफी को तगड़ा फायदा हुआ है। डफी ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की खेली गई टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। 30 वर्षीय गेंदबाज ने 13 विकेट झटके थे। अब उनको आईसीसी की ओर से इनाम मिला है।
आईसीसी ने जारी की नई रैंकिंग
आईसीसी टी-20 बॉलिंग रैंकिंग में दो भारतीय गेंदबाजों को नुकसान हुआ है। रवि बिश्नोई सातवें स्थान से छठे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्हें 1 पायदान का फायदा हुआ है। वहीं अर्शदीप सिंह को भी 1 पायदान का नुकसान हुआ है। वह नौवें स्थान से दसवें स्थान पर चले गए हैं। अर्शदीप टॉप 10 से बाहर होने की कागार पर हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैकब डफी को 7 पायदान का फायदा हुआ है। वह 694 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
[poll id="76"]
ऐसा है टॉप 5 का हाल
आईसीसी टी-20 बॉलिंग रैंकिंग में अकिल होसेन 707 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर 1 पर विराजमान हैं, जबकि दूसरे नंबर पर वरुण चक्रवर्ती का कब्जा है। उनके पास 706 रेटिंग पॉइंट हैं। तीसरे नंबर पर आदिल रशीद 705 अंक के साथ विराजमान हैं। चौथे नंबर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 700 रेटिंग के साथ बने हुए हैं। वहीं 694-694 अंक के साथ एडम जंपा और जैकब डफी पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: 5 बड़े बदलाव करने के बाद भी इज्जत नहीं बचा पाया पाकिस्तान, 1-4 से गंवाई सीरीज