---विज्ञापन---

गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम के गांव की हालत खराब, खिलाड़ी ने पाकिस्तान सरकार से की अपील

Arshad Nadeem Village: पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल्ड मेडल जीतकर अब अरशद अपने देश वापस लौट चुके हैं। वापस लौटकर अरशद ने अब पाकिस्तान सरकार से अपने गांव को लेकर अपील की है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Aug 12, 2024 10:01
Share :
arshad nadeem
arshad nadeem

Arshad Nadeem Village: पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम ने अब पाकिस्तान सरकार से उनके गांव की खराब पड़ी हालत को सही करने की अपील की है। दरअसल पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर अरशद अब स्टार बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी उनको काफी सर्च किया जा रहा है। 40 साल बाद अरशद ने पाकिस्तान को ओलंपिक में पदक दिलाया है।

अरशद ने इस बार 92.97 मीटर तक भाला फेंककर ओलंपिक में नया रिकॉर्ड भी बनाया। टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता भारत के नीरज चोपड़ा को भी इस बार अरशद ने पीछे छोड़ दिया। नीरज ने इस बार 89.45 मीटर तक भाला फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ओलंपिक में पिछड़ क्यों जाता है भारत? 140 करोड़ का देश पेरिस में 1 गोल्ड भी नहीं जीत पाया

पाकिस्तान पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

अरशद का पाकिस्तान पहुंचने पर हीरो की तरह स्वागत किया गया, खासकर उनके गृहनगर मियां चन्नू में भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल था। जबकि एथलीट ने अधिक से अधिक ध्यान आकर्षित किया, उसने यह सुनिश्चित किया कि वह अपने ग्रामीणों की समस्याओं को न भूलें। अरशद ने पाकिस्तान सरकार से अपने गांव में कुछ आम जरुरत की सुविधाएं प्रदान करने की अपील की है।

---विज्ञापन---

अरशद की पाकिस्तान सरकार से अपील

जब अरशद अपने गांव पहुंचे तो उनका इंटरव्यू करने के लिए पाकिस्तानी मीडिया भी वहां पहुंची हुई थी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अरशद ने कहा कि मेरे गांव को सड़कों की जरूरत है। अगर सरकार रसोई गैस मुहैया कराती है तो यह मेरे और मेरे गांव के लिए बहुत अच्छा होगा। मेरा यह भी सपना है कि मियां चन्नू शहर में एक विश्वविद्यालय हो ताकि हमारी बहनों को पढ़ाई के लिए मुल्तान न जाना पड़े, जो डेढ से 2 घंटे की दूरी पर है। अगर सरकार यहां एक विश्वविद्यालय बनाती है तो यह मेरे गांव और पड़ोसी लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर होगी। इसके अलावा अरशद अपनी सरकार की धन्यावाद भी किया। पेरिस ओलंपिक में एक ऐतिहासिक गोल्ड मेडल ने अब उनके लिए जीवन को बहुत अलग बना दिया है।

ये भी पढ़ें:- क्रिकेटर बनना चाहते थे अरशद नदीम, फिर छोड़ना पड़ा सपना; भाई ने बताई बड़ी वजह

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Aug 12, 2024 10:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें