Arjun Tendulkar: आईपीएल 2026 से पहले अर्जुन तेंदुलकर शानदार फॉर्म में हैं. हालांकि वह आगामी आईपीएल सीजन मुंबई के लिए नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे. अर्जुन पहली बार एलएसजी का हिस्सा बने हैं. इन दिनों वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में गोवा के लिए कमाल कर रहे हैं. 2 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में अर्जुन ने मध्यप्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे 23 करोड़ी खिलाड़ी भी नहीं बच सका.
अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी
अर्जुन ने मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उनकी घातक गेंदबाजी देखने को मिली. अर्जुन ने एमपी के खिलाफ 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वह गोवा की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे. उन्होंने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज शिवांग कुमार को डक पर चलता किया. इसके बाद अंकुश सिंह को उन्होंने 3 रनों पर आउट किया.
---विज्ञापन---
इसके बाद वेंकटेश अय्यर को भी उन्होंने अपना शिकार बनाया, जो आईपीएल 2025 ऑक्शन में 23 करोड़ रुपये में केकेआर के लिए बिके थे. अर्जुन की गेंदबाजी के आगे अय्यर भी नहीं टिक सके. उन्होंने 13 गेंदों में 6 रन बनाए. अर्जुन ने 4 ओवर में 36 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ भी 3 विकेट लिए थे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: कब-कहां देखें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच, नहीं करने होंगे एक भी रुपये खर्च
गोवा ने जीता मुकाबला
मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए थे. एमपी की ओर से सबसे ज्यादा रन हरप्रीत सिंह ने बनाए. उन्होंने 52 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली थी. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा 18.3 ओवर में 171/3 रनों पर सिमट गई. गोवा की ओर से सुयश प्रभुदेसाई ने नाबाद 50 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 75 रनों की पारी खेली, जबकि अभिनव तेजराणा ने 33 गेंदों में 55 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: एशेज सीरीज के बीच हुई दिग्गज क्रिकेटर की मौत, क्रिकेट जगत में पसरा मातम