India vs Australia 2nd ODI: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा. जिसको लेकर भारतीय एडिलेड में जमकर प्रैक्टिस कर रही है. वहीं टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान चीफे सेलेक्टर अजीत अगरकर को देखा गया. जिसका वीडियो सामने आया है.
अजीत अगरकर ने देखी रोहित-विराट की बल्लेबाजी
बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को 23 अक्टूबर गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले निर्णायक दूसरे वनडे से पहले एडिलेड ओवल में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान देखा गया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में अगरकर किसी से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि वह टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में मौजूद थे. इस दौरान अगरकर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी बल्लेबाजी करते हुए देखा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे? कुछ ऐसी होगी प्लेइंग 11!
---विज्ञापन---
अजीत अगरकर की हो रही आलोचना
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड का ऐलान हुआ था तो एक बात ने हर किसी को हैरान कर दिया था. वो था रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को नया कप्तान बनाना. दरअसल शुभमन गिल अब वनडे टीम इंडिया के नए कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ये 3 मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेल रही है.
रोहित ने इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में सफलता दिलाई थी. ऐसे में उनको अचानक कप्तानी से हटाना कुछ फैंस को रास नहीं आया, जिसके चलते अजीत अगरकर को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है. अगरकर ने गिल को कप्तान बनाने का कारण बताते हुए दावा किया कि वे इस युवा खिलाड़ी को 2027 विश्व कप के लिए टीम बनाने का समय देना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:-ICC रैंकिंग में लगा भारतीय स्टार खिलाड़ी को झटका, शुभमन सहित रोहित-विराट का जलवा बरकरार