TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

AUS vs SA: शतकवीर एडेन मार्करम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले अफ्रीकी बल्लेबाज

WTC Final 2025: तीसरे दिन कमाल की बल्लेबाजी करते हुए एडेन मार्करम ने शतक लगाया था। इस शतक के साथ ही मार्करम ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि को अपने नाम किया। मार्करम अब आईसीसी फाइनल में शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज बन गए हैं।

ए़डेन मार्करम (X/@CricCrazyJohns)
WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल का तीसरा दिन पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के नाम रहा है। साउथ अफ्रीका धीरे-धीरे अपनी पहली डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी की तरफ बढ़ रही है। तीसरे दिन एडेन मार्करम और कप्तान टेम्बा बावुमा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। तीसरे दिन एडेन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। मार्करम ने इस शतक के साथ ही इतिहास रच दिया।

शतक लगाकर मार्करम ने रचा इतिहास

एडेन मार्करम पहली पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। तीसरे दिन मार्करम ने शानदार शतक लगाया। इसके साथ ही मार्करम आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज बन गए हैं। आज तक कोई अफ्रीकी बल्लेबाज आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में शतक नहीं लगा पाया था। मार्करम के शतक से पूरा लॉर्ड्स स्टेडियम झूम उठा था। इसके अलावा मार्करम पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईसीसी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने 29 साल के बाद शतक लगाया हो। 29 साल से आईसीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने दुनिया का कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया था।

जीत से 69 रन दूर साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका पहली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है और उसको जीतने के भी बेहद करीब है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 213 रन बना लिए थे। फिलहाल एडेन मार्करम 102 और कप्तान टेम्बा बावुमा 65 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद है। अब साउथ अफ्रीका को ये मैच जीतकर इतिहास रचने के लिए 69 रन की जररूत है, जो उसके लिए उतना मुश्किल नहीं होने वाला है, क्योंकि साउथ अफ्रीका के हाथ में अभी 8 विकेट पड़ी है। दूसरी तरफ तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 207 रन ऑलआउट हो गई थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा नाबाद 58 रन की पारी खेली थी, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 200 के पार पहुंच पाई। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए कागिसो रबाड़ा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। ये भी पढ़ें:- WTC Final 2025: तीसरे दिन कंगारू खिलाड़ी को लगी चोट, मैच छोड़ पहुंचा अस्पताल


Topics:

---विज्ञापन---