भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
एशिया कप 2024 में भारतीय अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ये मैच 19 अक्टूबर को होने वाला है। वहीं भारतीय टीम दूसरा मैच यूएई के खिलाफ 21 अक्टूबर को भिड़ेगी। जबकि लीग चरण का आखिरी मुकाबला मेन इन ब्लू को मेजबान देश ओमान के साथ खेलना है। ये सभी मैच ओमान क्रिकेट अकादमी में खेले जाएंगे। 25 अक्टूबर को पहला सेमीफाइनल मैच, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भी 25 अक्टूबर को ही खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला रविवार को 27 अक्टूबर को खेला जाना है। टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें भी भाग लेंगी। ये भी पढे़: करो या मरो मैच में रेणुका सिंह का चला जादू, 2 गेंदों में झटके दो विकेट, तहस-नहस किया ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डरIPL 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका