TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के लिए खास टिप्स ले रहे अभिषेक शर्मा, युवराज सिंह के साथ शुरू की ट्रेनिंग

India vs Australia T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पूर्व दिग्गज और अपने गुरू युवराज सिंह के साथ खास ट्रेनिंग शुरू कर दी है. जिसका वीडियो सामने आया है.

Abhishek Sharma-Yuvraj Singh

India vs Australia T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से हो रहा है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहला मैच पर्थ में खेलेगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी हो रही है. वहीं वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी. जिसका आगाज 29 अक्टूबर से होगा. टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. वहीं इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी तैयारी शुरू कर दी है.

युवराज सिंह से ले रहे खास टिप्स

अभिषेक शर्मा ने अपने गुरू पूर्व दिग्गज युवराज सिंह के साथ टी20 सीरीज के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है. ट्रेनिंग के दौरान का अभिषेक शर्मा ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला है, जिसमें वे नेट्स पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा अभिषेक नेट्स पर कुछ देर गेंदबाजी का भी अभ्यास किया. उनके साथ प्रैक्टिस में आईपीएल के दूसरे खिलाड़ी भी मौजूद रहे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: पर्थ में हो रही बारिश, फैंस की बढ़ी टेंशन, देरी से शुरू हो सकता है मैच

---विज्ञापन---

एशिया कप 2025 में मचाया था धमाल

साल 2025 अभी तक अभिषेक शर्मा के लिए काफी कमाल का रहा है. इंग्लैंड के साथ हुई टी20 सीरीज से लेकर एशिया कप 2025 तक में अभिषेक ने कमाल का प्रदर्शन किया. एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, उनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में 314 रन निकले थे. हर टीम के गेंदबाजों की अभिषेक ने जमकर कुटाई की थी.

एशिया कप में अभिषेक ने 200 के स्ट्राइक से रन बनाए थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते अभिषेक को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था. अब ऑस्ट्रेलिया में तेज और उछाल वाली पिचों पर अभिषेक शर्मा की असली परीक्षा होने वाली है, जिसके लिए युवराज सिंह से खास टिप्स ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा ‘खतरा’, एडम गिलक्रिस्ट ने दिया बयान


Topics:

---विज्ञापन---