IPL 2025 SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 के 27वें मैच में अभिषेक शर्मा की आंधी देखने को मिली। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इस मैच में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। इस मैच से पहले सीजन-18 में अभिषेक खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला था, लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ एक ही पारी से इस युवा बल्लेबाज ने तहलका मचा दिया। वहीं अपने पहले आईपीएल शतक को अभिषेक शर्मा ने 2 खास लोगों को डेडिकेट किया।
अभिषेक ने किसको डेडिकेट किया अपना शतक?
अभिषेक को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद बोलते हुए अभिषेक ने बताया “यह बहुत खास था और मैं सोच रहा था कि मैं हार का सिलसिला तोड़ना चाहता हूं, एक खिलाड़ी और एक युवा खिलाड़ी के तौर पर यह बहुत कठिन था, लेकिन टीम का मूड बहुत अच्छा था। स्पेशल मेंशन युवी पाजी , मैं उनसे बात कर रहा हूं और सूर्यकुमार यादव का भी धन्यवाद। मैं उनके संपर्क में हूं और वे मेरे लिए हमेशा मौजूद रहे हैं।”
𝐋𝐞𝐚𝐫𝐧𝐭 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐞𝐬𝐭, 𝐛𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡𝐭 𝐨𝐮𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐞𝐬𝐭 🫶
🎥 Abhishek Sharma credits Yuvraj Singh & Surya Kumar Yadav after producing one of the greatest #TATAIPL knocks 🤝#TATAIPL | #SRHvPBKS | @IamAbhiSharma4 | @YUVSTRONG12 | @surya_14kumar pic.twitter.com/feXGczTKdZ
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
आगे उन्होंने बताया कि “किसी भी खिलाड़ी के लिए उस फॉर्म से गुजरना आसान नहीं है। टीम और कप्तान की रणनीति, बल्लेबाजों को बहुत सरल संदेश, हालांकि मैं अच्छा नहीं कर रहा था। ट्रैविस के साथ बात हुई और यह हम दोनों के लिए एक खास दिन था। मैं विकेट के पीछे कभी कुछ नहीं खेलता, मैं कुछ शॉट आजमा रहा था क्योंकि मैं इस विकेट के आकार और उछाल के कारण कुछ शॉट बनाना चाहता था।”
𝐁𝐄𝐀𝐒𝐓 𝐌𝐎𝐃𝐄: 🔛
🎥 Catch a glimpse of how Abhishek Sharma raced towards a record knock of an explosive 141 (55) 🧡🔥
Updates ▶ https://t.co/RTe7RlYbGY#TATAIPL | #SRHvPBKS | @SunRisers pic.twitter.com/8vjvkKYPMS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
40 गेंदों पर जड़ा शतक
इस मैच में अभिषेक शर्मा ने महज 40 गेंदों पर अपना शतक जड़ा। मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने 55 गेंदों पर 141 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में अभिषेक ने 14 चौके और 10 शानदार छक्के लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक 256.36 का था।
ये भी पढ़ें:- SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद की Points Table में लंबी छलांग, आखिरी पायदान से मिली मुक्ति