Devendra Fadnavis congratulated Aradhya Pandey: गुजरात के वडोदरा में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित 21वीं WKI इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में महाराष्ट्र की आराध्या पांडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत का मान बढ़ाया. वाडो-काई इंडिया (WKI) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कई देशों के कराटे खिलाड़ी शामिल हुए थे. आराध्य की जीत पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करके बधाई दी है. सीएम फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि वडोदरा में आयोजित WKI इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर भारत का अभिमान बढ़ाया है. महाराष्ट्र की बेटी होने के नाते हमे अभिमान है.
आराध्या ने दिखाया शानदार खेल
इस चैंपियनशिप में खिलाड़ियों की परीक्षा दो मुख्य कैटेगरी—काता (Kata) और कुमिते (Kumite)—में होती है. काता में खिलाड़ी अपनी तकनीक और नियंत्रण दिखाते हैं, जबकि कुमिते में दो खिलाड़ी आमने-सामने मुकाबला करते हैं. आराध्या ने कुमिते में नेपाल की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है . वहीं काता में उन्होंने श्रीलंका की खिलाड़ी को पछाड़ते हुए कांस्य पदक जीता है. दोनों ही प्रतियोगिताओं में उनकी तकनीक, आत्मविश्वास और अनुशासन की खूब सराहना हुई. फॉरमोस्ट फाइटर कराटे एकेडमी के अन्य बच्चों ने भी विभिन्न वर्गों में भारत के लिए पदक हासिल किए, जिससे टीम का मनोबल और बढ़ गया. खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से कोच पुरु रावल बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि मेहनत और सही दिशा मिलने पर ये बच्चे भविष्य में और भी बड़ी अंतरराष्ट्रीय सफलताएं ला सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 3 मैच, 32 रन… IPL 2026 ऑक्शन से पहले वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह फ्लॉप, बढ़ गई राजस्थान रॉयल्स की टेंशन!
---विज्ञापन---
भारत का नाम ऊंचा करना चाहती हूं- अराध्या
अपनी जीत को देश को समर्पित करते हुए आराध्या ने कहा कि वह आगे भी इसी तरह मेहनत कर भारत का नाम दुनिया में और ऊंचा करना चाहती हैं. इस उपलब्धि के साथ आराध्या पांडेय न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं.
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली नहीं खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? टीम इंडिया के कोच ने ‘किंग’ के फ्यूचर पर तोड़ी चुप्पी