MI Vs CSK: IPL 2024 के 29वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में एक अनोखा संयोग देखने को मिल सकता है। मुंबई के 4 बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अगर इन बल्लेबाजों को CSK की प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो यह अजब संयोग होगा।
ये 4 खिलाड़ी मुंबई के लिए खेलते
दरअसल घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों को आज CSK की प्लेइंग 11 में जगह मिलना लगभग तय माना जा रहा है। पिछले मैच में भी ये खिलाड़ी चेन्नई की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। चेन्नई सुपर किंग्स इन दिनों चोट से जूझ रही है। टीम के तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना और दीपक चाहर चोटिल हैं।