Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL ऑक्शन इतिहास के 10 सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, लिस्ट में शामिल कई स्टार खिलाड़ी

10 Most Expensive Uncapped Players In IPL Auction History: आईपीएल 2026 ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगी. इस बार का ऑक्शन अनकैप्ड खिलाड़ियों के नाम रहा. सीएसके ने 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा बोली लगाई. ऐसे में आइए नजर डालते हैं आईपीए इतिहास के 10 सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर.

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन का समापन हो गया है. सभी 10 टीमों ने दिल खोलकर खिलाड़ियों की खरीदारी की. कैमरून ग्रीन पर सबसे बड़ी बोली लगी. उन्हें केकेआर ने सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. ग्रीन को 25.2 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा. इसके अलावा कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी बोली लगी. सीएसके ने 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर सबसे बड़ी बोली लगाई. आइए आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं.

सीएसके ने रचा इतिहास

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में सीएसके ने इतिहास की सबसे बड़ी अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगाई. टीम ने 14.20 करोड़ रुपये में प्रशांत वीर को खरीदा, जबकि कार्तिक शर्मा को भी सीएसके ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं. इसके अलावा आवेश खान पर सबसे ज्यादा बोली साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगाई थी. तब वह भारत के लिए नहीं खेले थे. उन्हें 10 करोड़ में खरीदा गया था.

---विज्ञापन---

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार पर 9.70 करोड़ की बोली लगाई. वहीं पांचवे सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में कृष्प्पा गौतम आते हैं. उनपर 9.25 करोड़ रुपये की बोली लगी थी. इसके अलावा साल 2022 में पंजाब ने शाहरुख खान को 9 करोड़ में खरीदा था. इसके अलावा राहुल तेवतिया को साल 2022 में जीटी ने 9 करोड़ में अपने दल का हिस्सा बनाया था. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या 2018 में 8.40 करोड़ रुपये में बिके थे. साल 2019 में पंजाब ने वरुण चक्रवर्ती को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके अलावा राइली मेरेडिथ को पंजाब ने साल 2021 में 8 करोड़ में खरीदा था.

---विज्ञापन---

IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची

रैंकखिलाड़ी का नामटीमकीमत (करोड़ में)नीलामी वर्ष
1प्रशांत वीरचेन्नई सुपर किंग्स₹14.20 करोड़2026
2कार्तिक शर्माचेन्नई सुपर किंग्स₹14.20 करोड़2026
3आवेश खानलखनऊ सुपर जायंट्स₹10.00 करोड़2022
4अंकीत नवी डारदिल्ली कैपिटल्स₹9.70 करोड़2026
5कृष्णप्पा गौतमचेन्नई सुपर किंग्स₹9.25 करोड़2021
6शाहहर खानपंजाब किंग्स₹9.00 करोड़2022
7राहुल तेवतियागुजरात टाइटंस₹9.00 करोड़2022
8क्रुणाल पांड्यामुंबई इंडियंस₹8.80 करोड़2018
9वरुण चक्रवर्तीकिंग्स XI पंजाब₹8.40 करोड़2019
10राइली मेरिडिथपंजाब किंग्स₹8.00 करोड़2021


Topics:

---विज्ञापन---