---विज्ञापन---

खेल

विराट-डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर शुभमन और सुदर्शन, चकनाचूर होगा 9 साल पुराना ऐतिहासिक रिकॉर्ड!

शुभमन गिल और साई सुदर्शन 9 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जो विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने साल 2016 में बनाया था।

Author Alsaba Zaya Updated: May 22, 2025 14:21

IPL 2025: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी कमाल कर रही है। दोनों ने अब तक जीटी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और शायद यही वजह है कि जीटी इस बार आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में कमाल कर रही है। हालांकि शुभमन गिल और साई सुदर्शन के पास इतिहास रचने का मौका है, दोनों मिलकर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

गिल और सुदर्शन काट रहे हैं बवाल

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की ओपनिंग जोड़ी शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने इस सीजन में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। दोनों बल्लेबाजों ने 12 पारियों में मिलकर कुल 839 रन जोड़े हैं और इस दौरान उनकी औसत साझेदारी 76.27 की रही है। इस जोड़ी ने अब तक तीन बार शतकीय और चार बार अर्धशतकीय साझेदारी की है, जिसमें उनकी सबसे बड़ी साझेदारी 205 रन की रही है।

---विज्ञापन---

अगर ये दोनों बल्लेबाज इसी लय में खेलते रहे, तो वे आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाली जोड़ी बनने से केवल 101 रन दूर हैं। यह रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है, जिन्होंने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 939 रन की साझेदारी की थी।

साई सुदर्शन इस समय आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप होल्डर हैं। उन्होंने अब तक 12 मैचों में 56.09 की औसत से 617 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टीम के कप्तान शुभमन गिल भी शानदार फॉर्म में हैं। गिल ने 12 मुकाबलों में 60.10 की औसत से 601 रन बना लिए हैं, जिसमें 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

---विज्ञापन---

गुजरात टाइटंस का अगला लीग मैच 22 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ होना है। अगर गिल और सुदर्शन की यह सलामी जोड़ी एक बार फिर बड़ी साझेदारी करने में सफल रही, तो वे आईपीएल इतिहास में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

First published on: May 22, 2025 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें