---विज्ञापन---

क्या इस तारीख को खत्म हो जाएगी पृथ्वी? NASA ने दिया ये जवाब

NASA Revealed key date When asteroid Bennu hit Earth Surface: पृथ्वी को यदि सबसे अधिक खतरा किसी चीज से है तो वह उल्कापिंडों से है। विशेषज्ञों का दावा है कि उल्कापिंड की टक्कर के बाद ही डायनासोर की पूरी प्रजाति खत्म हो गई थी। अब एक और उल्कापिंड पृथ्वी की तरफ आ रहा है। विशेषज्ञों […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Sep 21, 2023 19:27
Share :
NASA, American Space research Agency, Asteroid Bennu, Earth Surface, Atom bomb
Asteroid Bennu

NASA Revealed key date When asteroid Bennu hit Earth Surface: पृथ्वी को यदि सबसे अधिक खतरा किसी चीज से है तो वह उल्कापिंडों से है। विशेषज्ञों का दावा है कि उल्कापिंड की टक्कर के बाद ही डायनासोर की पूरी प्रजाति खत्म हो गई थी। अब एक और उल्कापिंड पृथ्वी की तरफ आ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि 24 सितंबर, 2182 वह दिन है, जब बेन्नू नामक उल्कापिंड पृथ्वी से टकरा सकता है। इसकी तीव्रता 24 परमाणु बमों की शक्ति के बराबर होगी। उल्कापिंड चट्टान होते हैं, जो हर छह साल में हमारे ग्रह के करीब घूमते हैं। हालांकि अमेरिकी स्पेस रिसर्च एजेंसी NASA का कहना है कि 2,700 में से 1 संभावना है कि यह पृथ्वी से टकरा सकता है। यदि टकराया तो विनाशकारी परिणाम होंगे।

नासा ने सैंपल लाने के लिए भेजा था यान

ऐसा तब हुआ है जब नासा के वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि वे पृथ्वी से टकराने वाले एक उल्कापिंड को रोकने के अपने मिशन के अंतिम चरण में हैं। नासा ने नमूने एकत्र करने के लिए सात साल पहले बेन्नू के लिए एक अंतरिक्ष यान लॉन्च किया था। उन्हें उम्मीद है कि आर्मगेडन-शैली विक्षेपण मिशन की आवश्यकता होने पर डेटा उन्हें तैयार करने में मदद कर सकता है।

---विज्ञापन---

यूटा के रेगिस्तान में उतरेगा यान

ओएसआईआरआईएस-आरईएक्स मिशन से उल्कापिंड के नमूने इस सप्ताह पृथ्वी पर लाया जा रहा है। संभावना है कि इसी महीने के 24 सितंबर को किसी समय यान धरती पर लैंड करेगा। लैंडिंग यूटा के रेगिस्तान में होने की उम्मीद है।

नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर में ओएसआईआरआईएस-आरईएक्स के प्रोजेक्ट मैनेजर रिच बर्न्स ने संडे टेलीग्राफ को बताया कि हम अपनी खोज की सात साल लंबी यात्रा के अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा कि यदि उल्कापिंड पृथ्वी से टकराया तो विनाश होगा।

---विज्ञापन---

पृथ्वी पर बनेगा 10 किमी का गड्ढा

बेन्नू उल्कापिंड यदि टकराया तो करीब 10 किमी का गड्ढा पृथ्वी पर बन सकता है। नासा का अनुमान है कि इससे 600 मील के दायरे में तबाही मच सकती है। अगर यह समुद्र में गिरा तो सुनामी आ सकती है। बेन्नू के साथ-साथ नासा छह अन्य उल्कापिंडों पर नजर रख रहा है। जिनमें पृथ्वी से टकराने की क्षमता है। उनमें से एक टाउटैटिस नाम का एक काफी बड़ा उल्कापिंड तीन मील चौड़ा है। 2004 में यह पृथ्वी के करीब आया था। नासा का अनुमान है कि टाउटैटिस 2562 तक पृथ्वी के करीब नहीं आएगा।

यह भी पढ़ें: युवक के पेट से निकला 15 सेमी लंबा चाकू, Xray देख डॉक्टर बोले- भाई तू जिंदा कैसे है?

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Sep 21, 2023 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें